बैलगाड़ी दौड़ से प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर किसानों ने लगाई दौड़

बैलगाड़ी दौड़ से प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर किसानों ने लगाई दौड़

Bhaskar Hindi
Update: 2018-05-21 18:55 GMT
बैलगाड़ी दौड़ से प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर किसानों ने लगाई दौड़

डिजिटल डेस्क, पुणे। बैलगाड़ी दौड़ से प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर किसानों ने फिर से एक अलग कदम उठाया। किसानों ने आंबेगांव के साकोरे में बैलगाड़ी दौड़ के लिए बनाए मार्ग पर इंसानों की दौड़ का आयोजन किया। दरअसल तमिलनाडु में जल्लीकट्टू को हरी झंडी मिलने के बाद महाराष्ट्र में बैलगाड़ी दौड़ पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग पिछले काफी समय से हो रही है। इसी के मद्देनजर सोमवार को बैलगाड़ी दौड़ का समर्थन करने वाले बड़ी संख्या में रास्तों पर उतरे और साथ ही बैलगाड़ी दौड़ के लिए बनाए गए मार्ग पर दौड़ लगाई। बैलगाड़ी दौड़ का मामला कोर्ट में चल रहा है। हालांकि किसानों की इस दौड़ को देखने के लिए आस-पास लोगों की भीड़ उमड़ी थी। 

इस मौके पर किसानों ने सरकार का विरोध करते हुए बैलगाड़ी दौड़ से प्रतिबंध हटाने की मांग की। गौरतलब है कि पश्चिम महाराष्ट्र में भी बैलगाड़ी दौड़ का चलन रहा है। एनिमल वेलफेयर ऑफ इंडिया और पीपुल फॉर द इथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बैलगाड़ी दौड़ पर रोक लगाई थी।

Similar News