बेटे की मौत से दु:खी पिता को नहीं मिली डीएनए रिपोर्ट

बेटे की मौत से दु:खी पिता को नहीं मिली डीएनए रिपोर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-21 09:42 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  पिछले सितम्बर माह से गायब युवक की क्षत-विक्षत लाश मिलने के बाद उसकी शिनाख्त के लिए कराए गए डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार पिछले तीन माह से बेटे का पिता कर रहा है। नवीन कुशवाहा की मौत पर उसके पिता सुशील कुशवाहा को अभी तक यकीन नहीं है कि उनके बेटे नवीन की मौत हो चुकी है। पटेल नगर महाराजपुर से 13 सितम्बर 2019 को रहस्यमय परिस्थिति में गायब हुए 28 साल के नवीन की लाश  तिलवारा क्षेत्र में मिली थी। लाश की हालत ऐसी नहीं थी कि उसकी शिनाख्त हो सके। इसके कारण ही पुलिस ने नवीन के पिता सुशील कुशवाहा को बुलाकर उनका डीएनए टेस्ट विक्टोरिया अस्पताल में कराने के बाद जाँच के लिए सागर लैब भेजा गया। अब न केवल पुलिस को बल्कि नवीन के पिता सुशील को भी डीएनए रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि उन्हें पता लग सके कि जो लाश मिली थी वह उनके बेटे की ही थी या फिर किसी और की थी। सुशील का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है, उन्हें शक है कि नवीन की हत्या के पीछे नवीन के किसी दोस्त का ही हाथ है जिसका शक वे पुलिस से प्रकट कर चुके हैं।  
इनाक कहना है
 तिलवारा क्षेत्र में मिली क्षत-विक्षत लाश की शिनाख्त के लिए नवीन एवं सुशील कुशवाहा का डीएनए टेस्ट कराया गया था। इसकी रिपोर्ट अभी तक सागर लैब से नहीं आई है। इस मामले में रिमाइंडर भेजा जा रहा है।
रीना पांडे, टीआई तिलवारा 
 

Tags:    

Similar News