पुलिस कास्टेबल ने किया महिला पुलिसकर्मी के साथ रेप, धमकी देकर किया ब्लैकमेल 

पुलिस कास्टेबल ने किया महिला पुलिसकर्मी के साथ रेप, धमकी देकर किया ब्लैकमेल 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-14 15:32 GMT
पुलिस कास्टेबल ने किया महिला पुलिसकर्मी के साथ रेप, धमकी देकर किया ब्लैकमेल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ महिला पुलिस कांस्टेबल ने बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई है। पार्कसाइट पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक आरोपी ने महिला सहकर्मी से दोस्ती की और बाद में उसके साथ खींची गई सेल्फी महिला के पति को दिखाने की धमकी देकर बलात्कार किया। फिलहाल आरोपी फरार है। आरोपी कांस्टेबल लोकल आर्म्स डिविजन में तैनात है। कुछ महीने पहले उसकी पीड़िता से जान पहचान हुई थी। महिला कांस्टेबल के मुताबिक दोस्ती होने के बाद आरोपी ने उसके साथ कुछ सेल्फी निकाली और बाद में यह सेल्फी उसके पति को दिखाने की धमकी देकर उसका यौन उत्पीड़न शुरू कर दिया। शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी उसे कांजुरमार्ग स्थित अपने घर के साथ अलग-अलग जगह बुलाकर यौन उत्पीड़न करता रहा। इससे परेशान होकर उसने आखिरकार मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी और मामले में पार्कसाइट पुलिस स्टेशन में भी शिकायत की। पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (1), 377 और 506 के तहत बलात्कार, अनैसर्गिक यौन उत्पीड़न और धमकाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

इंटरनेट ठगों ने बुजुर्ग महिला से 12 लाख ऐंठा- तस्वीरों के सहारे 

उधर फेसबुक पर अनजान से दोस्ती एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को भारी पड़ गई। आरोपी ने पहले महिला से दोस्ती बढ़ाकर उसकी तस्वीरें मंगा ली इसके बाद उन तस्वीरों के सहारे ब्लैकमेल कर उससे 12 लाख रुपए ऐंठ लिए। महिला की शिकायत आधार पर अंधेरी पुलिस ने दुबई के एक दंपति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि फेसबुक पर कुछ महीनों पहले उसकी एक 40 वर्षीय शख्स से दोस्ती हुई थी। आरोपी ने बताया था कि वह दुबई के एक बैंक में अकाउंटेंट के तौर पर काम करता है। महिला ने उस शख्स से अपने बेटे को भी दुबई में नौकरी दिलाने का आग्रह किया जिस पर उसने हामी भर दी। इस बीच महिला के साथ आरोपी की चैटिंग जारी रही। वह नवंबर महीने में महिला से मिलने आया और इसी दौरान बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर उससे पांच लाख रुपए का चेक ले गया। इस बीच आरोपी ने महिला से कुछ नग्न तस्वीरें मांग ली। लेकिन बाद में खुद को आरोपी की पत्नी बताने वाली महिला ने फोन कर बुजुर्ग महिला को धमकाना शुरू कर दिया। बुजुर्ग महिला की अश्लील तस्वीरें उनके परिवार वालों को भेजने की धमकी देकर महिला ने उससे धीरे-धीरे 12 लाख रुपए ऐंठ लिए। पैसे देने के बावजूद धमकियों का सिलसिला जारी रहा तो परेशान महिला ने अपनी बहन को मामले की जानकारी दी। इसके बाद अंधेरी पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपी दंपति सचमुच दुबई में ही रहता है। 
 

Similar News