पिता घर की नींव होता है नाट्य मंचन में कलाकारों के अद्भुत अभियन ने किया मंत्रमुग्ध

पिता घर की नींव होता है नाट्य मंचन में कलाकारों के अद्भुत अभियन ने किया मंत्रमुग्ध

Anita Peddulwar
Update: 2018-06-28 08:01 GMT
पिता घर की नींव होता है नाट्य मंचन में कलाकारों के अद्भुत अभियन ने किया मंत्रमुग्ध

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संजय भाकरे फाउंडेशन के पांचवें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय एकांकि महोत्सव का आयोजन छत्रपति सभागृह में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संजय भाकरे फाउंडेशन और श्री छत्रपति शिवाजी को-ऑप. हाउसिंग सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। उद्घाटन धरमपेठ जोन सभापति रूपा रॉय, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश बोरकुटे, डॉ. अशोक पाटील, श्रीकृष्ण रामदे, ज्येष्ठ नागरिक हुकुमचंद मिश्रीकोटकर की ने किया। नाट्य समीक्षक प्रकाश एदलाबादकर, सुनील कुहीकर, दिग्दर्शक सुनील देशपांडे ने दीप प्रज्वलन किया।

चार एकांकि ‘नथिंग टू से, एका प्रेमभांगाचा अभंग, समिधा सालसकर तथा चिरंजीव’ की प्रस्तुति दी गई। कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रकाश योजना ऋषभ धापोडकर, संगीत केयूर भाकरे, संयोजन संकेत महाजन, रवि बारोकर, मृणमयी देशपांडे, सुमित शिग्नापुरे, मुकुंद अनकर का सहयोग रहा। निर्माता अनिता भाकरे हैं। मंगेश बावसे ने आभार माना। 

पिता-बेटी की कहानी रही अनोखी
प्रसाद दाणी लिखित और जयश्री कापसे गावंडे दिग्दर्शित "नथिंग टू से’ में पिता और बेटी की कहानी ने सभी की आंखें नम कर दीं। एकांकि में पिता की भूमिका में जयंत वंजारी ने बताया कि पिता को किस तरह से हर परिस्थिति में संयमित रहकर कार्य करना चाहिए। पिता घर की नींव होता है, उसे हर परिस्थिति में संयम से काम लेना चाहिए।

जब वर्षों के प्यार में पड़ जाती है दरार
एकांकि "एका प्रेमभंगाचा अभंग’ प्रेमी जोड़े की कहानी है, जिसमें सात वर्ष का प्यार घर के विरोध, समाज के डर और कुछ गलत समझ के कारण एक झटके में टूट जाता है। कलाकार हिमानी बल्लाल तथा आशीष डोंगरे ने दर्शकों के बीच अभिनय की अमिट छाप छोड़ी।

गिरीश जोशी द्वारा लिखित तथा आदित्य घुलघुले द्वारा दिग्दर्शित दो पात्रों की एकांकि को दर्शको ने सराहा। इसी के साथ अविनाश फाटक लिखित तथा राखी वैद्य दिग्दर्शित "समिधा सालसकर’ को भी दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिला। एकांकि की अंतिम प्रस्तुति रमा गोलवणकर लिखित "चिरंजीव’ में कलाकार संकल्प पायल, नमिता गोंधलेकर, दर्शना धाइत, कार्तिकेय ठाकरे, एश्वर्या डोरले ने अभिनय किया।

Similar News