मालेगांव में लगी भीषण आग, 3 मकान जलकर खाक

घटना मालेगांव में लगी भीषण आग, 3 मकान जलकर खाक

Tejinder Singh
Update: 2022-04-07 12:23 GMT
मालेगांव में लगी भीषण आग, 3 मकान जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, मालेगांव। शहर के गांधी नगर परिसर में महमूदिया कालोनी में बुधवार की दोपहर लगी भीषण आग में ३ मकान जलकर खाक होने से ३ गरीब मुस्लिम परिवार रास्ते पर आए हैं। मालेगांव शहर के गांधी नगर परिसर में महमूदिया कॉलोनी के अताउल्ला खान हिदायत खान के मकान को दोपहर १२ बजे के दौरान अचानक आग लगी। यह आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही पलों में रौद्र रूप धारण कर समीप के सलीम खान शेरखान खान व शाहिदा बी नूर खान इन दोनों के मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों से मकान मेें से कोई भी सामग्री वे बचा नहीं सके। इस अग्निकांड में सलीम खान के मकान से गैस सिलेंडर का स्फोट होने से तीनों मकान के टीन पत्रे हवा में जा उड़े। मालेगांव नगर पंचायत की १००० लीटर क्षमता के दमकल दल ने आग बुझाने में असफल रहे, बाद में वाशिम नगर परिषद से दमकल ने आग पर काबू पाया, किंतु तब तक तीनों मकान जलकर खाक हो चुके थे। रमजान माह में आए पवित्र त्योहार के दौरान ३ गरीब मुस्लिम परिवारों को रास्ते पर आने की नौबत आई। तीनों परिवार मजदूरी कर जीवनयापन कर रहे थे। इस आग में विकलांग अताउल्ला खान २ लाख रुपयों का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान है। शाहिदा बी नूर खान का १ लाख ३० हजार रुपयों का नुकसान तथा सलीम खान शेरखान ने कल रात खुली बीसी की राशि इस आग के चपेट में भस्म हो जाने से उनका  २ लाख २० हजार रुपयों का नुकसान हाेने की प्राथमिक जानकारी है। ऐन रमजान ईद पर्व के मुहाने पर यह तीनों गरीब मुस्लिम परिवारों पर आर्थिक संकट से जूझने का समय आया है। 

Tags:    

Similar News