आयुष सुसाइड केस: शिक्षिका, प्राचार्य और प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज

आयुष सुसाइड केस: शिक्षिका, प्राचार्य और प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-17 06:49 GMT
आयुष सुसाइड केस: शिक्षिका, प्राचार्य और प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। राजपाल चौक RSS कार्यालय के सामने रहने वाले आयुष (12) पिता आलोक तिवारी का शनिवार दोपहर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। वनस्थली पब्लिक स्कूल में कक्षा पांचवी में पढ़ने वाले आयुष तिवारी ने 8 सितंबर को स्कूल से घर लौटने के बाद केरोसिन छिड़ककर आग ली थी। शुक्रवार शाम आयुष की मौत नागपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई। आयुष और उसके पिता के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि मृतक बच्चे के बयान दर्ज किए जा चुके थे। शनिवार को मृतक के पिता आलोक तिवारी ने बताया कि बेटे आयुष के साथ पढने वाले बच्चे से विवाद हो रहा था। इस दौरान शिक्षिका ने उसे पीटा और स्कूल की छुट्टी होने के बाद प्राचार्य ने भी उसे मारा था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिक्षिका निधि चौरसिया, प्राचार्य वंदना ताम्रकार और स्कूल प्रबंधक रणवीर ताम्रकार के खिलाफ धारा 305 के तहत मामला कायम किया है। 

9 दिनों तक चला उपचार

8 सितंबर को स्वयं को आग के हवाले करने वाले आयुष का जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज किया गया। इस दौरान हालत बिगडने पर डॉक्टरों ने उसे नागपुर रेफर कर दिया था। नागपुर में 8 दिनों तक इलाज के बाद भी आयुष को बचाया नहीं जा सका।

Similar News