खड़े दुपहिया वाहनों में लगी आग, वजह तलाशने में जुटी पुलिस

खड़े दुपहिया वाहनों में लगी आग, वजह तलाशने में जुटी पुलिस

Tejinder Singh
Update: 2019-07-11 11:45 GMT
खड़े दुपहिया वाहनों में लगी आग, वजह तलाशने में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, पुणे। बालाजीनगर स्थित एलोरा पैलेस इलाके में सात दुपहियों वाहन आग लगने से खाक हो गाए। जिसमें तीन दुपहिया वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। मामला गुरूवार तड़के ढाई बजे का है। दमकल विभाग को मिली जानकारी के अनुसार बालाजीनगर स्थित एलोरा पैलेस इलाके में आग लगने की जानकारी विभाग को मिली थी। उस अनुसार विभाग की गाड़ी घटनास्थल पहुंच गई। जवानों ने कुछ ही समय में आग बुझा दी। सात दुपहियों में तीन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थीं, जबकि चार दुपहिया आधजली थी। जिस जगह आग लगी थी, वहां कुछ बिजली के तार भी थे, जो जल गए थे। आग इतनी भीषण थी कि आस पास की दूकानों के शटर भी तप गए थे।  

आग लगाई गई हैं, या फिर बिजली के तारों से शॉर्ट सर्किट होकर आग भड़की, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। सहकारनगर पुलिस थाने में दर्ज की गई है। हालांकि शहर में वाहनों को आग लगाने की घटनाएं अक्सर होती रहती है। इन घटनाओं को लेकर पुलिस एलोरा परिसर का सीसीटीवी फुटेज हासिल कर आग की वजह पता करने में जुटी हुई है। 
 

Tags:    

Similar News