रेतघाट बनाने को लेकर फायरिंग, एक युवक घायल - माफिया के हौसले बुलंद

रेतघाट बनाने को लेकर फायरिंग, एक युवक घायल - माफिया के हौसले बुलंद

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-13 07:25 GMT
रेतघाट बनाने को लेकर फायरिंग, एक युवक घायल - माफिया के हौसले बुलंद

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहपुरा के झांसीघाट के पास नर्मदा के किनारे रेतघाट पर शाम को अचानक जेसीबी लेकर जमीन पर कब्जा करने पहुँचे लोगों ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक युवक को पैर में गोली लगी है।  फायरिंग होते देखकर भीड़ एकत्र हो गई तथा उन्होंने पथराव कर दिया। कब्जे के लिए लेकर आए जेसीबी में भी तोडफ़ोड़ कर दी।  घायल अतुल सिंह को दाएँ पैर में  गोली लगी। उसे तुरन्त हास्पिटल में इलाज के लिएड्ड रवाना किया गया है। इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी है कि पिछले कुछ समय से संदीप सिंह और उसके साथी मिलकर रेत घाट बनाने चाह रहे थे। जिस जगह घाट बनाने की कोशिश की जा रही थी वह जमीन उसकी नहीं थी। वह जमीन पर कब्जा करने के लिए जब वे शाम को पहुँचे तो जमीन मालिक के रिश्तेदार अतुल एवं बबलू वहाँ पहुँच गए और वे कब्जे का विरोध करने लगे। विरोध के बीच ही संदीप ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद भगदड़ मच गई और ग्रामीणों ने फिर पथराव किया तो आरोपी कट्टा छोड़कर भाग खड़े हुए। 
दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज
ग्रामीणों ने जेसीबी को भी नुकसान पहुँचा दिया, दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज - एस आई हेमन्त यादव के अनुसार इस मामले को लेकर  संदीप सिंह एवं उनके साथी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, वहीं दूसरी ओर गोली लगने से घायल अतुल सिंह एवं उसके साथ बबलू आदि पर भी मामला दर्ज किया गया है।  रिपोर्ट पर दोनों पक्षों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ आए दिन रेत माफियाओं और लोगों के बीच विवाद होता रहता है। रेत माफिया ग्रामीणों पर हमला करता रहता है। रेत माफिया का विरोध करने वालों पर गोलियाँ बरसाई जाती हैं या फिर उन पर हमला कराया जाता है।
 
 

Tags:    

Similar News