बैंकॉक में होने जा रहा है पहला आंबेडकरवादी विश्व साहित्य सम्मेलन

बैंकॉक में होने जा रहा है पहला आंबेडकरवादी विश्व साहित्य सम्मेलन

Tejinder Singh
Update: 2019-10-23 15:08 GMT
बैंकॉक में होने जा रहा है पहला आंबेडकरवादी विश्व साहित्य सम्मेलन

डिजिटल डेस्क, पुणे। जागतिक आंबेडकरवादी साहित्य महामंडल पहला आंबेडकरवादी विश्व साहित्य सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। यह सम्मेलन दक्षिण पूर्वी एशियाई देश थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में होगा। 8 और 9 नवंबर को दुनियाभर के साहित्यकार वहां शिरकत करेंगे। महामंडल के मुताबिक इस सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष सांसद अमर साबले होंगे। दो दिवसीय सम्मेलन में कई विषयों पर परिसंवाद होंगे, साथ ही कवि सम्मेलन भी रखा गया है। सम्मेलन में मराठा सेवा संघ के अध्यक्ष पुरूषोत्तम खेड़ेकर, प्रा. दि. वा. बागुल, दिनेश वाघमारे, कैलास कणसे, दयानंद सोनसले, गंगाधर बनबरे जैसे कई क्षेत्रों में कार्यरत अहम सदस्यों को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जीवनभर सामाजिक भेदभाव के खिलाफ लड़ते रहे। आजादी के बाद उनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गयी थी, जब उन्हें राष्ट्र के संविधान निर्माण का दायित्व सौंपा गया था। बैंकॉक में आंबेडकर के जीवन से जुड़ी कई बातों पर चर्चा की जाएगी, जिससे दुनिया को बाबा साहब से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी।  

Tags:    

Similar News