अलग-अलग हादसों में पांच मौतें, गुस्साई भीड़ ने किया चक्काजाम

अलग-अलग हादसों में पांच मौतें, गुस्साई भीड़ ने किया चक्काजाम

Tejinder Singh
Update: 2020-03-03 15:25 GMT
अलग-अलग हादसों में पांच मौतें, गुस्साई भीड़ ने किया चक्काजाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पवनी में सोमवार दोपहर 12.30 बजे के आसपास पवनी के बिजली महावितरण उपकेंद्र के समीप स्थित एक बिजली के खंभे में दुरुस्ती ठेकेदार के अधीन कार्य कर रहे व्यक्ति की खंभे से पीठ के बल गिरने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक विश्वनाथ गुलाब सिंद्राम, पथरई निवासी महावितरण पवनी उपकेंद्र में एक ठेकेदार के अधीन दैनिक वेतनभोगी के रूप में पिछले 20 वर्षों से कार्यरत है। घटना के एक दिन पहले शाम को आए तूफान के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। उसे ठीक करने उपकेंद्र कार्यालय के बाजू में स्थित बिजली के खंभे पर चढ़ कर काम कर रहा था। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया तथा वह 17 से 18 फीट नीचे पीठ के बल गिर पड़ा। जिससे उसको गंभीर अंदरुनी चोट आई। गंभीर अवस्था में पवनी उपकेंद्र के कनिष्ठ अभियंता विक्रांत गाडगे ने विश्वनाथ को देवलापार के ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। उसकी चिंताजनक हालत को देख देवलापार अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे नागपुर के मेयो अस्पताल भेजा। मेयो अस्पताल में दोपहर 3.30 बजे  विश्वनाथ गुलाब सिंद्राम की मौत हो गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिवार को सौंपा गया। मौत की खबर सुनते ही पथराई तथा आसपास के गांव के सैकड़ों लोग जिसमें महिलाएं भी थी। सैकड़ों लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने देवलापार के थानेदार प्रवीण बोरकुटे अपने पूरे स्टाफ के साथ यहां मौजूद थे।

Tags:    

Similar News