पुणे में निर्माणाधीन इमारत गिरने से पांच मजदूरों की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार 

हादसा पुणे में निर्माणाधीन इमारत गिरने से पांच मजदूरों की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार 

Tejinder Singh
Update: 2022-02-04 15:32 GMT
पुणे में निर्माणाधीन इमारत गिरने से पांच मजदूरों की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे के यरवडा स्थित शास्त्री नगर इलाके में गुरूवार रात को निर्माणाधीन इमारत गिरने से उसमें दबकर 5 मजदूरों की मौत हो गई जबकि चार अन्य जख्मी हो गए। अहलुवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी की और से बनाए जा रहे एक मॉल में यह हादसा हुआ। पुणे पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ठेकेदार समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे पर मुख्यमत्री उद्धव ठाकरे व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शोक जताया है। मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए। साथ ही आने वाले समय में इमारतों के निर्माण के दौरान इस तरह की दुर्घटना रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। 

पांच-पांच लाख का मुआवजा 

वहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हादसे में मारे गए सभी मजदूर बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान मोहम्मद सोहैल अहमद, मोहम्मद मोबिन ऑलम, एमडी समीर, मसरूफ हुसैन और मुनीब आलम के रुप में हुई है। मजदूरों के परिजनों का आरोप है कि दुर्घटना के समय घटनास्थल पर इंजीनियर और सुपरवाइजर मौजूद नहीं थे। सुरक्षा के भी इंतजाम नहीं थे। हादसे के बाद मलबे में फंसे लोगों को निकालने में करीब एक घंटे का समय लगा। अगर जाल हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया जाता तो कुछ लोगों की जान बचाई जा सकती थी। 


 

Tags:    

Similar News