कोहरे का असर : नागपुर स्टेशन पर आधा दर्जन ट्रेनें लेट, परेशान यात्री

कोहरे का असर : नागपुर स्टेशन पर आधा दर्जन ट्रेनें लेट, परेशान यात्री

Tejinder Singh
Update: 2018-12-18 16:19 GMT
कोहरे का असर : नागपुर स्टेशन पर आधा दर्जन ट्रेनें लेट, परेशान यात्री

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोहरे का असर अब गाड़ियों की रफ्तार पर देखने मिल रहा है। मंगलवार को उपराजधानी के रेलवे स्टेशन पर दिल्ली की ओर से आने वाली आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट पहुंची। जिससे ट्रेन के इंतजार में यात्रियों का हाल बुरा दिखा। ठंड के कारण कोहरा पड़ने से पहाड़ी इलाकों से आने वाली गाड़ियों की रफ्तार धीमी कर दी जाती है, ताकि ट्रेन किसी तरह दुर्घटना का शिकार ना हो, लेकिन रफ्तार कम करने की वजह से गाड़ियां गंतव्य की ओर घंटों लेट पहुंच रही हैं।

मध्य रेलवे मंडल अंतर्गत दिल्ली की ओर से आने वाली गाड़ियां होशंगाबाद, इटारसी घोड़ाडोंगरी के पहाड़ी इलाकों से आती है। पिछले 2 दिनों से बहुत ज्यादा ठंड की वजह से पहाड़ी इलाकों में बड़ी मात्रा में कोहरा बना हुआ है, ऐसे में इधर से आने वाली गाड़ियों की रफ्तार कम कर गाड़ियों को कॉशन पर चलाया जा रहा है। परिणाम स्वरूप स्टेशन पर आने वाली हैदराबाद हजरत निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट आई, इसी तरह लखनऊ चेन्नई 1 घंटे लेट थी। हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, नई दिल्ली हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस 1 घंटा, बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस डेढ़ घंटा और नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस 1 घंटा लेट पहुंची। ऐसे में  स्टेशन पर गाड़ियों के इंतजार में यात्रियों की भीड़ लगी थी।

Similar News