नगर परिषदों के वार्डो के आरक्षण हेतु सहायक विहित प्राधिकारी नियुक्त आरक्षण की कार्यवाही 27 जुलाई को दोपहर 01 बजे से

नगर परिषदों के वार्डो के आरक्षण हेतु सहायक विहित प्राधिकारी नियुक्त आरक्षण की कार्यवाही 27 जुलाई को दोपहर 01 बजे से

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-20 10:37 GMT

डिजिटल डेस्क पन्ना | पन्ना कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा मध्यप्रदेश नगरपालिका (अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डो का आरक्षण) नियम 1994 के तहत जिले की नगर परिषद देवेन्द्रनगर एवं गुनौर के वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न कराने के लिए सहायक विहित प्राधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नगरपालिका/नगर परिषदों के वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही 27 जुलाई को दोपहर 01 बजे से नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की जाएगी। वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही के लिए नगर परिषद देवेन्द्रनगर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना एवं नगर परिषद गुनौर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर को सहायक विहित प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। इस कार्यवाही के दौरान जो भी नागरिक/जनप्रतिनिधि उपस्थित रहना चाहते हैं वे निर्धारित तिथि एवं समय पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर उपस्थित रह सकते हैं।

Tags:    

Similar News