ढाबे में भोजन के साथ परोसी जा रही विदेशी शराब, पुलिस ने छापा मारकर जब्त किया माल

ढाबे में भोजन के साथ परोसी जा रही विदेशी शराब, पुलिस ने छापा मारकर जब्त किया माल

Anita Peddulwar
Update: 2019-10-03 07:36 GMT
ढाबे में भोजन के साथ परोसी जा रही विदेशी शराब, पुलिस ने छापा मारकर जब्त किया माल

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  ढाबे में अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ समय-समय पर पुलिस द्वारा किए जाने के बावजूद यह धंधा फिर फलने-फूलने लगता है। आजकल नागपुर-कामठी रोड पर कई ढाबों पर बिना अनुमति के देर रात बेधड़क शराब बेची जाती है। इस बारे में क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल को गुप्त सूचना मिलने पर उनके विशेष दस्ते ने सिंह रिट्रीट देसी ढाबा व फैमिली गार्डन जुना कामठी रोड कलमना बस्ती पर छापा मारा। दस्ते ने इस कार्रवाई के दौरान विदेशी शराब की 63 बोतलें सहित करीब 10 हजार रुपए का माल जब्त किया। इस मामले में ढाबे के संचालक सुरिंदरसिंह जोगेंदरसिंह बिंद्रा (55) बाबा बुद्धाजीनगर और नीरज हरिवल्लभ वेदिया (31) जुनी मंगलवारी निवासी के खिलाफ कलमना थाने में मामला दर्ज किया गया है। उक्त दोनों आरोपियों के ढाबे से विविध कंपनियों की अवैध शराब जब्त की गई। यह दोनों आरोपी देर रात ग्राहकों को खुलेआम शराब बेचते थे।शहर से सटे क्षेत्रों में इसी तरह शराब बेचे जाने की शिकायत पहले भी पुलिस को मिली है। कलमना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इधर मानकापुर पुलिस ने पकड़ी महुआ शराब

मानकापुर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वजीर शेख को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी संजय रामचंद्र डोंगरे (32) भिवसनखोरी निवासी एक्टिवा में रबर ट्यूब के अंदर महुआ शराब लेकर जा रहा है। पुलिस ने आरोपी संजय को एक्टिवा के साथ पकड़ा। उसके वाहन की तलाशी लेने पर 5 रबर टयूब के अंदर महुआ शराब भरी मिली। करीब 120 लीटर महुआ शराब लेकर वह जाते हुए पुलिस के हाथ लग गया। पुलिस ने आरोपी संजय डोंगरे से 12 हजार रुपए की महुआ शराब और दोपहिया वाहन सहित करीब 52 हजार रुपए का माल जब्त किया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। मानकापुर थाने के नेतृत्व में हवलदार रवींद्र भुजाडे, नायब सिपाही अंकुश राठोड, सिपाही अजय पाटील व रोशन वाडीभस्मे ने कार्रवाई में सहयोग किया।
 

Tags:    

Similar News