पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने दिल्ली में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मांगे वोट

पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने दिल्ली में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मांगे वोट

Tejinder Singh
Update: 2020-01-28 15:15 GMT
पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने दिल्ली में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मांगे वोट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्षी नेता देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार को दिल्ली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में जनता से वोट मांगे। उन्होने लोगों से कहा कि आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का विकास करने के बजाए पांच साल बेकार गंवा दिए हैं। इसलिए जनता को यह तय करना है कि वोट विकास करने वालों को देना है या न करने वालों को। प्रचार के दौरान उन्होने विभिन्न हिस्सों में नुक्कड बैठकें और पदयात्रा की। कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के श्रीनिवासपुरी स्थित प्रचार कार्यालय का उद्घाटन कर इस क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार धर्मवीर सिंह के पक्ष में फडणवीस ने प्रचार की शुरुआत की। इसके बाद उन्होने देवली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अरविंद कुमार के लिए प्रचार कर उनके पक्ष में वोट मांगे।इस दौरान उन्होने सीएए कानून को लेकर भ्रम फैलाने का विपक्ष पर आरोप लगाया और लोगों से इनके बहकावे में न आने की अपील की।

30 जनवरी को दिल्ली से शुरू होगी समाजवादी विचार यात्रा

उधर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और समाजवादी आंदोलन के 85 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर 30 जनवरी को दिल्ली से ‘भारत जोड़ो-संविधान बचाओ, समाजवादी विचार’ यात्रा की शुरूआत हो रही है। तीन चरणों में होने वाली यह यात्रा 30 जनवरी को दिल्ली के गांधी स्मृति से सुबह साढ़े 10 बजे रवाना होगी। इस यात्रा का मकसद सीएए, एनआरसी, एनआरपी रद्द करने, श्रम कानूनों को बहाल करने, बेरोजगारी पर रोक लगाने, संवैधानिक संस्थाओं पर हमला रोकने सहित कई अहम मुद्दों पर देश में जनमत पैदा करना और राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन करना है ताकि सरकारों तथा समाज का ध्यान आकृष्ट किया जा सके। समाजवादी समागम अध्यक्ष मंडल के मुताबिक इस यात्रा का पहला चरण 30 जनवरी को दिल्ली से शुरू होकर 23 मार्च को हैदराबाद में पूरा होगा और इस चरण में यात्रा 16 राज्यों से होकर गुजरेगी। दूसरा चरण 11 अप्रैल से चंपारण से शुरू होकर 17 मई को पटना में पूरा होगा और यह 10 राज्यों से होकर गुजरेगी। तीसरा चरण 11 अक्टूबर को बलिया के सिताबदियारा से शुरू होकर 31 अक्टूबर को नरेन्द्र निकेतन, दिल्ली में संपन्न होगा। यात्रा के संयोजक अरूण कुमार श्रीवास्तव होंगे तो सह संयोेजक पूर्व विधायक डॉ सुनीलम होंगे। डॉ सुनीलम ने बताया कि 30 जनवरी को दिल्ली में इस यात्रा को राष्ट्रीय ध्वज देकर रवाना किया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज सौंपने वालों में समाजवादी समागम अध्यक्ष मंडल के सदस्य प्रो राजकुमार जैन, प्रो आनंद कुमार, राकांपा सुप्रीमों शरद पवार, लोजदके संरक्षक शरद यादव, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव डी राजा, बसपा सांसद दानिश अली, सपा सांसद जावेद अली, सोशलिस्ट नेेता मंजू मोहन आदि का नाम प्रमुख है। 

Tags:    

Similar News