BJP नेता आशीष देशमुख के बगावती सुर, कहा- सच बोलना बगावत है तो हां मैं हूं बगावती

BJP नेता आशीष देशमुख के बगावती सुर, कहा- सच बोलना बगावत है तो हां मैं हूं बगावती

Anita Peddulwar
Update: 2018-01-08 08:58 GMT
BJP नेता आशीष देशमुख के बगावती सुर, कहा- सच बोलना बगावत है तो हां मैं हूं बगावती

डिजिटल डेस्क, नागपुर| पूर्व सांसद नाना पटोले के बाद BJP के विधायक आशीष देशमुख भाजपा को राम-राम करने की तैयारी में दिख रहे हैं। विधायक देशमुख ने ‘विदर्भ आत्मबल यात्रा’ शुरू की है जिसे लेकर वे सुर्खियों में आ गए हैं। दीक्षाभूमि से यात्रा का शुभारंभ करते हुए देशमुख ने कहा कि यदि सच बोलना बगावत है, तो हां मैं हूं बगावती। विधायक देशमुख ने विदर्भ राज्य निर्मिति के बारे में जनता की भावनाओं को समझने के लिए, जनता से संवाद करने के लिए ‘विदर्भ आत्मबल यात्रा’ शुरू की है।  आगामी माह में 13 फरवरी को गडचिरोली जिले में इस यात्रा का समापन होगा। पश्चात इसी माह में कस्तूरचंद पार्क पर युवक व किसान सम्मेलन आयोजित किया जाने वाला है। उसके बाद दूसरे चरण की यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। 
यहां भी दिखे बगावती तेवर: बता दें कि शनिवार को श्री देशमुख ने पत्र परिषद में कहा था कि भाजपा ने अनेक आश्वासन दिए, लेकिन अब उन आश्वासनों को भूल गई है। किसान आत्महत्या बढ़ गई है। नागपुर व विदर्भ में उद्योग नहीं आने से बेरोजगारी बढ़ रही है। इस पर यदि कोई रास्ता निकालना है तो स्वतंत्र विदर्भ राज्य का निर्माण करना पड़ेगा। रविवार को यात्रा का शुभारंभ करते समय भी उन्होंने इसी मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा विदर्भ की जनता ने सरकार बदली, पार्टी बदली, लेकिन विदर्भ के किसानों के जीवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।   श्री देशमुख ने विदर्भ की मांग करने वाले व विदर्भ राज्य निर्मिती के आश्वासन की याद दिलाने का पत्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेजा था और इस पत्र पर पार्टी ने उनको नोटिस भी दिया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री ने उनके पत्र का उत्तर नहीं दिया, इसलिये उन्होंने भी नोटिस का जवाब नहीं दिया। आशीष देशमुख नागपुर जिले के काटोल मतदाता निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के विधायक हैं तथा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मंत्री रणजीत देशमुख के पुत्र हैं। 


 

Similar News