धोखाधड़ी : किसानों के नाम पर लिया 328 करोड़ का कर्ज

धोखाधड़ी : किसानों के नाम पर लिया 328 करोड़ का कर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-07 08:51 GMT
धोखाधड़ी : किसानों के नाम पर लिया 328 करोड़ का कर्ज

डिजिटल डेस्क,औरंगाबाद. परभणी जिले के शक्कर कारखाने गंगाखेड़ शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड ने पांच सरकारी और एक निजी बैंक की मिलीभगत से किसानों के नाम पर 328 करोड़ का कर्ज लेकर धोखाधड़ी की है। मामले में 29 हजार किसानों ने बॉम्बे हाइकोर्ट की औरंगाबाद खंडपीठ में न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले की सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति आरएम बोर्डे व न्यायमूर्ति एएम ढवले की पीठ ने राज्य के पुलिस महासंचालक को घोटाले की जांच के लिए विशेष दस्ता गठित करने के आदेश दिए हैं। प्रकरण में गंगाखेड़ के गिरिधर केशव सालुंके, नंदकुमार गणपतराव भालके, वामन मारुति नागरगोजे, अविनाश चौधरी, पांडुरंग राठौड़ व अन्य दो किसानों ने याचिका दायर की है।

29 हजार किसानों से धोखाधड़ी
मामले में हाइकोर्ट को बताया गया कि परभणी, उस्मानाबाद, बीड़, लातूर, नांदेड़ व अकोला जिले के लगभग 29 हजार किसानों के नाम पर लगभग 328 करोड़ का फसल कर्ज लिया गया।याचिका में कहा गया कि परभणी के सिंडीकेट बैंक, गंगाखेड़ सहित लातूर व नांदेड़ के यूको बैंक, अंबाजोगाई के बैंक ऑफ इंडिया, नागपुर के आंध्र बैंक व यूनाइटेड बैंक तथा मुंबई के रत्नाकर बैंक के अधिकारियों की मिलीभगत से इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया।

Similar News