गणेश मंडल को मिला धमकी भरा खत, पुलिस में कम्प्लेंट

गणेश मंडल को मिला धमकी भरा खत, पुलिस में कम्प्लेंट

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-22 18:24 GMT
गणेश मंडल को मिला धमकी भरा खत, पुलिस में कम्प्लेंट

डिजिटल डेस्क, पुणे। पुणे के सार्वजनिक गणेशोत्सव की शुरूआत करने का का दावा करने वाले भाऊसाहेब रंगारी गणेश मंडल को धमकी भरा खत भेजा गया है। इससे इलाके में खलबली मच गई है। भाऊरंगारी गणेश मंडल के न्यासी सूरज रेणूसे ने कहा है कि पिछले साल भी दो धमकी भरे खत आए थे और इस साल भी आया हुआ है। इस संदर्भ में हमनेंफरासखाना पुलिस थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।  

भाऊसाहेब रंगारी मंडल ने दावा किया है कि गणेशोत्सव की शुरूआत लोकमान्य तिलक ने नहीं बल्कि रंगारी ने की है। यह विवाद अब इतना बढ़ गया है कि भाऊसाहेब रंगारी मंडल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस पर बुधवार को सुनवाई होने जा रही है। इस मंडल को सुनवाई के पहले ही अज्ञात व्यक्ति ने बंद लिफाफे में धमकी भरा पत्र भेजा है, जिसमें लिखा है कि आपको कुचले बगैर आप नहीं सुधरेंगे। आपकी मांगें निराधार है और रंगारी को हम नहीं पहचानते। चुप नहीं बैठे तो सशस्त्र क्रांति क्या होती है, यह हम अगले 20 दिनों में दिखाएंगे। इसलिए नाटक बंद करें अन्यथा इतिहास बताने के लिए जुबान नहीं रहेगी। 

 

Similar News