गरियाबंद : गिरदावरी करने कलेक्टर श्री डेहरे पहुंचे छुरा

गरियाबंद : गिरदावरी करने कलेक्टर श्री डेहरे पहुंचे छुरा

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-02 10:10 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, गरियाबंद। वास्तविक रकबे का फसल प्रविष्टि करने के निर्देश गरियाबंद 02 सितम्बर 2020 कलेक्टर श्री छतर सिंह डेहरे मंगलवार शाम को गिरदावरी करने छुरा के ग्राम दुल्ला पहुंचे। कलेक्टर श्री डेहरे छुरा विकासखण्ड के ग्राम दुल्ला में खरीफ फसल प्रविष्टि (गिरदावरी) का सत्यापन करने खेतों में पहुंचकर संबंधित राजस्व अमला से जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने भू-स्वामी श्री तेजराम चन्द्राकर के खेत का निरीक्षण कर फसल प्रविष्टि का सत्यापन किया। इस दौरान ग्राम पचंायत के प्रतिनिधियांे से भी चर्चा की गई। मौके पर मौजूद पटवारी प्रवीण उईके ने बताया कि किसान तेजराम चन्द्राकर के खेत में इस बार धान का फसल लिया गया है। कलेक्टर ने पटवारी हल्का अंतर्गत चल रहे गिरदावरी कार्य की भी जानकारी ली। पटवारी ने बताया कि हल्का अंतर्गत 75 प्रतिशत क्षेत्र का गिरावरी कर लिया गया है। कलेक्टर ने पटवारी को सही गिरदावरी करने और धान के वास्तविक रकबे का एन्ट्री करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही शेष क्षेत्रों का समय-सीमा के भीतर, भू-स्वामी तथा अन्य किसानों के समक्ष गिरदावरी करने के निर्देश राजस्व अमले को दिये है। इस दौरान तहसीलदार श्री राकेश साहू, नायब तहसीलदार कुसुम प्रधान, ग्राम सरपंच, राजस्व निरीक्षक बलदाऊ साहू, ग्राम सचिव एवं कृषि विस्तार अधिकारी मौजूद थे।

Similar News