गारिअबंद : 10 दिव्यांगों को कलेक्टर ने प्रदान किया मोटराईज्ड ट्राईसायकल

गारिअबंद : 10 दिव्यांगों को कलेक्टर ने प्रदान किया मोटराईज्ड ट्राईसायकल

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-24 08:04 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, गारिअबंद। 22 सितम्बर 2020 संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आज कलेक्टर श्री छतर सिंह डेहरे द्वारा गारिअबंद जिले के विभिन्न ग्रामों के दिव्यांगजनो को मोटराइज्ड ट्राईसायकल प्रदान किया गया। हितग्राहियों में ग्राम छिदौला के दिव्यांग दशरथ पिता मणीराम , ग्राम बारूला के कमलेश पिता अगनु, भीखम साहू पिता लखन लाल, अमरनाथ तारक पिता सोनूराम,गणेश राम यादव पिता जगत राम, ग्राम सिंधौरी के लक्ष्मी साहू पिता खोरबाहरा, फिंगेश्वर के भगोला राम सोनवानी पिता पूरन राम, गारिअबंद के कामता यादव इन सभी दिव्यांगजनो को एक-एक नग कुल 08 मोटराईज्ड ट्रायसिकल प्रदान किया गया तथा दिव्यांग हितग्राही ग्राम जंगलधवलपुर के दशम्बर पिता हीरासिंह एवं गारिअबंद गंगाराम को एक-एक नग सामान्य सायकल प्रदाय किया गया। कलेक्टर श्री डेहरे ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण/सहायक उपकरण वितरण योजना अंतर्गत अस्थिबाधित दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसायकल प्रदान किया। ज्ञात है कि कलेक्टर की पहल पर छुटे हुए पात्र दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसायकल प्रदान किया जा रहा है। दिव्यांगों ने बताया कि मोटराइज्ड ट्राईसायकल के लिए विभाग में अपना आवेदन प्रस्तुत किये थे। उनके द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर जिला प्रशासन ने गंभीरता से ध्यान देते हुए आज उन्हें मोटराइज्ड ट्राईसायकल उपलब्ध कराया है। इस मौके पर , जनपद पंचायत गारिअबंद के उपाध्यक्ष श्री प्रवीण यादव तथा जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती चन्दा बारले व समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री नरेन्द्र देवागंन एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Similar News