गौकथा महोत्सव 13 दिसंबर से , श्रद्धा गोपाल दीदी करवाएंगी गौकथा का रसास्वादन

गौकथा महोत्सव 13 दिसंबर से , श्रद्धा गोपाल दीदी करवाएंगी गौकथा का रसास्वादन

Anita Peddulwar
Update: 2019-10-22 06:12 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नागपुर। श्री गौकथा महोत्सव का आयोजन श्री नागपुर गोरक्षण अनुसंधान केंद्र की ओर से आगामी 13 से 19 दिसंबर तक कच्छीवीसा मैदान, लकड़गंज में किया गया है। गौकथा में  सुविख्यात कथा वाचिका साध्वी श्रद्धा गोपाल दीदी अपनी ओजस्वी वाणी में श्री गौकथा का रसास्वादन करवाएंगी। इस आयोजन की तैयारी सभा का आयोजन श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी पंचायत भवन, हिवरीनगर में किया गया। सभा में पुरुषोत्तम मालू, जयप्रकाश मालविया, राधेश्याम सारडा, बृजगोपाल दरक, कमल बागड़ी, वसंत बागड़ी, वासुदेव मालू, श्रावण कुमार मालू, ईश्वर कांकाणी, विजय बागड़ी, डॉ. परमेश्वर लड्ढा, गोविंद पसारी, प्रदीप मूंदड़ा, रोहित सेजपाल, राजेश खक्कर आदि उपस्थित थे। श्री गौकथा महोत्सव के संबंध में अगली बैठक मंगलवार, 29 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे जलाराम मंदिर, क्वेटा कॉलोनी, लकड़गंज में होगी। श्री गौकथा महोत्सव के आयोजकों ने बैठक में धर्मानुरागियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है।

धन्वंतरि जयंती पर सत्कार 25 को
आरोग्य भारती और आयुर्वेद व्यासपीठ की ओर से धन्वंतरि जयंती पर 25 अक्टूबर को दोपहर 3.30 बजे "भारतीय आरोग्य दिन" व राष्ट्रीय आयुर्वेद दिन का आयोजन  दत्तोपंत ठेंगडी सभागृह, डॉ. हेडगेवार स्मृति मंिदर परिसर, रेशमबाग में  िकया गया हैै। अध्यक्षता डॉ. संजय बजाज करेंगे। "स्वस्थ जीवन शैली का मूलमंत्र" विषय पर व्याख्यान होगा। डॉ. प्रशांत िनखाडे सर्जन,ईएनटी, डॉ. िदलीप खडोदे, स्नेहांचल नागपुर कैंसर रूग्ण वेदना उपशमन केंद्र, वैद्य वेदप्रकाश  शर्मा, वैद्य दत्तात्रय सराफ, राजेंद्र काले का सम्मान िकया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान आरोग्य भारती व आयुर्वेद व्यासपीठ ने िकया है।

पंजाबी समाज की महिलाओं ने मनाया करवा चौथ
सावनेर स्थित गजानन मंदिर में पंजाबी समाज की महिलाओं ने करवा चौथ धूमधाम से मनाया। करवा चौथ के लिए महिलाओं ने साजो-श्रृंगार भी किया। इस अवसर पर शारदा पुनियानी,वंदना पुनियानी, रेखा पुनियानी, मोनिका पुनियानी, श्वेता पुनियानी, डॉ स्वाति पुनियानी, सत्या पोपली, मीना पोपली, कमल पोपली, ज्योति पोपली आदि ने साथ मिलकर करवा चौथ की पूजा की।

Tags:    

Similar News