सिंधु महाविद्यालय के स्केटिंग ग्राउंड का हुआ उद्घाटन

स्वर्ण जयंती उत्सव सिंधु महाविद्यालय के स्केटिंग ग्राउंड का हुआ उद्घाटन

Tejinder Singh
Update: 2021-10-13 12:31 GMT
सिंधु महाविद्यालय के स्केटिंग ग्राउंड का हुआ उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डी.आर.बी. सिंधु महाविद्यालय के प्रांगण में नवनिर्मित स्केटिंग ग्राउंड वास्तु तथा महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष का उद्घाटन केंद्रीय  भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी तथा विशिष्ट अतिथि महापौर दयाशंकर तिवारी के हाथों हुआ। प्रमुख अतिथि गडकरी का स्वागत सिंधी हिंदी विद्या समिति के अध्यक्ष एच.आर. बाखरू, विशिष्ट अतिथि का स्वागत समिति के चेयरमैन डॉ. विंकी रूघवानी एवं महासचिव डॉ. आई.पी. केसवानी, विधायक विकास कुंभारे का स्वागत एच.आर. बाखरू ने किया तथा नगरसेवक विक्की कुकरेजा का स्वागत महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. वी. एम. पेन्डसे ने किया। अतिथियों ने महर्षि शिक्षाविद् स्वर्गीय दादा रामचंद बाखरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और स्केटिंग ग्राउंड के शिलालेख का उद्घाटन किया। स्केटिंग प्रतियोगिता में फाइनल में पहुंचे विद्यार्थियों की स्केटिंग प्रतिभा का आनंद लिया और उनका उत्साहवर्धन करते हुए विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। किशोर देवघरे की गणेश आराधना की। अतिथियों ने पिछले वर्ष महाविद्यालय के शैक्षणिक व खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थी अनिर्बान मुखर्जी, प्रीत वर्मा और आयुष मेश्राम को पुरस्कृत किया। महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी रहे महापौर तिवारी ने महाविद्यालय से जुड़ी विद्यार्थी काल की अनेक स्मृतियों को साझा करते हुए तीव्रतम उन्नति की सराहना की। अध्यक्षीय उद्बोधन में एच. आर. बाखरू ने पिछले 50 वर्षों में महाविद्यालय द्वारा की गई प्रगति का उल्लेख करते हुए संस्था की नींव रखने वाले समिति के कर्णधारों का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि सिंधु महाविद्यालय को और ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए महाविद्यालय को डीम्ड यूनिवर्सिटी बनाने का लक्ष्य है।समिति के उपाध्यक्ष वी.एम. मसंद, कोषाध्यक्ष एम.पी. जोतवानी, महाविद्यालयीन मामलों के सचिव नीरज बाखरू, सचिव अमित बाखरू व पंकज रूघवानी, सदस्य अकादमिक सचिव मधु रघवानी, सदस्य ए.एम. हिरानी और डॉ. प्रवीण केसवानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर कई शिक्षाविदों ने भी शिरकत की। संचालन महाविद्यालय के रजिस्ट्रार नवीन अग्रवाल ने किया।


उद्घाटन समारोह में उपप्राचार्य डॉ. सतीश टेवानी, डॉ. आनंद थदानी, डॉ. मिलिंद शिनखेड़े व मनोज येनप्रेन्डीवार उपस्थित थे। खेल विभाग प्रमुख डॉ. जी. रामाराव, डॉ. उपेन्द्र वर्मा ने स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। डॉ. तृप्ति साखरे, पूर्वी तिवारी, अंशु चौधरी ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

Tags:    

Similar News