गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस का व्हील टूटा, पांच घंटे थमा रहा रेल यातायात

गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस का व्हील टूटा, पांच घंटे थमा रहा रेल यातायात

Bhaskar Hindi
Update: 2018-05-29 09:35 GMT
गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस का व्हील टूटा, पांच घंटे थमा रहा रेल यातायात

डिजिटल डेस्क, पांढुर्ना। गोरखपुर से यशवंतपुर जा रही गोरखपुर-एशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 15051 की ए-टू बोगी का व्हील टूटने से रेल यातायात करीब पांच घंटें तक बाधित हो गया। ट्रेन के पहिए जाम होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । छोटे स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों के यात्रियों को घंटों पीने का पानी तक नसीब नहीं हुआ। मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे चेन्नई-नईदिल्ली ग्रांड ट्रंक रूट के डाउन लाईन से जा रही टेन में आए इस फाल्ट से दोपहर एक बजे तक ट्रेनों की आवाजाही ठप रही। रेस्क्यू टीम ने करीब डेढ़ बजे क्षतिग्रस्त बोगी को ट्रेन से अलग कर एक्सप्रेस को गंतव्य की ओर रवाना किया। फाल्ट के चलते राजधानी और तेलगांना एक्सप्रेस जैसी बड़ी ट्रेनों सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनें थमी रही। जिससे यात्रियों को भी परेशान होना पड़ा। बताया जाता है कि ट्रेन क्रमांक 15051 के ए-टू बोगी के व्हील का एक हिस्सा टूटकर अलग हो गया। व्हील कटते ही लोको पायलट ने ट्रेन की गति पर काबू पाते हुए कोहली के समीप ट्रेन रोक दी। सुबह करीब आठ बजे हुए फाल्ट को सुधारने दोपहर डेढ़ बजे तक रेल विभाग की टीम जुटी रही। दोपहर डेढ़ बजे क्षतिग्रस्त बोगी को ट्रेन से अलग कर आवागमन सुचारू किया गया। 

घंटों खड़ी रहीं राजधानी समेत कई गाड़ियां 
 रेल यातायात बाधित होने से कई बड़ी ट्रेनें जहां थीं वहीं खड़ी रहीं। स्टेशन मास्टर दशरथ महंता के अनुसार पांढुर्ना स्टेशन पर सुबह 8.30 से दोपहर डेढ़ बजे तक गोंडवाना एक्सप्रेस खड़ी रही। इसके अलावा तीगांव में तेलगांना एक्सप्रेस, काटोल में राजधानी एक्सप्रेस, कलंभा में चंडीगढ़ एक्सप्रेस और अन्य स्टेशनों पर एक्सप्रेस व मालगाडिय़ां खड़ी रही। फाल्ट के चलते डाउन लाईन का रेल यातायात करीब पांच घंटे ठप रहा। छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों के पहिए थमने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। रेस्क्यू टीम ने करीब डेढ़ बजे क्षतिग्रस्त बोगी को ट्रेन से अलग कर एक्सप्रेस को गंतव्य की ओर रवाना किया।

 

Similar News