गोटमार मेला : एक दूसरे पर बरसाये पत्थर , सैकड़ों ग्रामीण घायल, निभाई परम्परा

गोटमार मेला : एक दूसरे पर बरसाये पत्थर , सैकड़ों ग्रामीण घायल, निभाई परम्परा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-31 12:01 GMT
गोटमार मेला : एक दूसरे पर बरसाये पत्थर , सैकड़ों ग्रामीण घायल, निभाई परम्परा

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। पांढुर्ना और सावरगांव के बीचों बीच जाम नदी में हुए गोटमार मेले में दोपहर 4.30 बजे की अपडेट के अनुसार 455 लोग घायल हुए। सुबह 10 बजे से शुरू हुए गोटमार खेल में पांढुर्ना और सावरगांव दोनों ओर से खिलाड़ियों ने जमकर पत्थर बरसाए। इस दौरान पत्थरबाजी में घायल होने के चलते पांढुर्ना की ओर लगे दो मेडीकल कैंप में करीब 215 और सावरगांव की ओर लगे दो मेडीकल कैंप में करीब 240 लोग उपचार कराने पहुंचे। इनमें से 24 घायलों को थोड़े गंभीर घाव होने के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पांढुर्ना में उपचार के लिए लाया गया। यहां चिकित्सकों की टीम ने घायलों के उपचार किए। घायलों में प्रदीप ज्ञानेश्वर तायवाड़े(45), प्रमोद बाबाराव अमजिरे(25), देवीदास मारोती कावले(35) और पंकज संतोष बेलखड़े(25) को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया।

 

 

 

Tags:    

Similar News