सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, अक्टूबर में मिलेगा दो बार वेतन

सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, अक्टूबर में मिलेगा दो बार वेतन

Tejinder Singh
Update: 2019-10-09 15:55 GMT
सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, अक्टूबर में मिलेगा दो बार वेतन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा शिक्षकों की बल्ले-बल्ले हो गई है। दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को अक्टूबर महीने का वेतन इसी महीने की 24 तारीख से पहले मिल जाएगा। राज्य के जिला परिषद, मान्यताप्राप्त और अनुदानित शैक्षणिक संस्था, कृषि विश्वविद्यालय एवं उससे जुड़े गैरसरकारी महाविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी जल्द वेतन मिलेंगे। प्रदेश सरकार की ओर से यह फैसला किया गया है। 

दिपावली के मद्देनजर 24 तारीख को मिल जाएगी इस माह की सेलरी 

बुधवार को सरकार के वित्त विभाग की ओर से इस संबंध में परिपत्र जारी किया गया। इसके अनुसार सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों के अलावा पेंशनधारकों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। इससे पहले शिक्षकों के वेतन के संबंध में भाजपा के शिक्षक सेल मुंबई और कोंकण विभाग के सहसंयोजक अनिल बोरनारे ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री आशीष शेलार और शिक्षा विभाग के अफसरों को पत्र लिखा था। बोरनारे ने दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर शिक्षकों को अक्टूबर महीने का वेतन इसी महीने के अंतिम सप्ताह तक देने की मांग की थी।
 

Tags:    

Similar News