सरकार-मनपा अतिक्रमण की समस्या का निकाले स्थाई समाधान : हाईकोर्ट

सरकार-मनपा अतिक्रमण की समस्या का निकाले स्थाई समाधान : हाईकोर्ट

Tejinder Singh
Update: 2018-09-27 14:10 GMT
सरकार-मनपा अतिक्रमण की समस्या का निकाले स्थाई समाधान : हाईकोर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार व मुंबई महानगरपालिका अतिक्रमण की समस्या का स्थायी समाधान निकाले। क्योंकि यह समय की जरुरत है। इसलिए सरकार व मनपा संयुक्त रुप से इस समस्या के समाधान के लिए उपाय खोजें। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नरेश पाटील व न्यायमूर्ति गिरीष कुलकर्णी की खंडपीठ ने यह बात पाइनियर इंडिया डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान कही। याचिका में डेवलपर ने दावा किया गया है कि अतिक्रमण न हटने के कारण उसे अपना एसआरए से जुड़ा प्रोजेक्ट समय पर पूरा करने में दिक्कत आ रही है। मुंबई मनपा ने शिकायत के बाद कुछ अतिक्रमण हटाए थे लेकिन हटाने के बाद दोबारा लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। 

सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने राज्य सरकार व मुंबई मनपा को सुझाव स्वरुप कहा कि वह पूरे मुंबई की झोपड़पट्टी की जीपीएस मैपिंग कराए। ताकि उसके पास सारा रिकार्ड रहे और जैसे ही कोई नया अतिक्रमण समाने आए वह उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की दिशा में कदम उठा सके।

Similar News