पुलिसवालों को कोरोना से बचाने सरकार बनाए बेहतर कार्य योजना - सोमैया

पुलिसवालों को कोरोना से बचाने सरकार बनाए बेहतर कार्य योजना - सोमैया

Tejinder Singh
Update: 2020-07-05 12:34 GMT
पुलिसवालों को कोरोना से बचाने सरकार बनाए बेहतर कार्य योजना - सोमैया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राजधानी में अब तक 6 हजार से ज्यादा पुलिस वाले और उनके परिवार वाले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 40 पुलिसवाले दम तोड़ चुके हैं, जबकि 500 अब भी पॉजिटिव हैं और इलाज करा रहे हैं। इसे देखते हुए दूसरों की सुरक्षा कर रहे पुलिस वालों की सुरक्षा के लिए बेहतर रणनीति बनाने जरूरी हो गई है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने गृह मंत्री अनिल देशमुख को खत लिखकर यह मांग की है। सोमैया ने अपने खत में लिखा कि मैंने मरोल कोविड केयर सेंटर का दौरा किया और वहां भर्ती पुलिस कर्मियों का हालचाल जाना। इससे पहले मैं कलीना कोविड केयर सेंटर समेत मुंबई की एक दर्जन से ज्यादा पुलिस स्टेशनों में जा चुका हूं और वहां तैनात कॉन्स्टेबल, अधिकारियों और उनके परिवार वालों से बातचीत कर चुका हूं।

दूसरों को कोरोना संक्रमण से बचाने की कोशिश कर रहे पुलिसवालों को यह बीमारी ना हो इसके लिए अब ठोस कदम उठाने का समय आ गया है। पुलिस को संक्रमण से बचने के लिए आक्रामक रणनीति तैयार करनी होगी। बता दें कि राज्य में अब तक 5205 पुलिसवाले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 1070 अब भी संक्रमण से जूझ रहे हैं, जबकि 4071 इस बीमारी को मात देने में कामयाब हो चुके हैं। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में 30 नए पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है।

 

Tags:    

Similar News