यूनिवर्सिटी इलेक्शन : नाम मैच न होने पर रजिस्ट्रेशन रद्द होने का संकट, शादीशुदा छात्राओं की परेशानी बढ़ी

यूनिवर्सिटी इलेक्शन : नाम मैच न होने पर रजिस्ट्रेशन रद्द होने का संकट, शादीशुदा छात्राओं की परेशानी बढ़ी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-31 04:30 GMT
यूनिवर्सिटी इलेक्शन : नाम मैच न होने पर रजिस्ट्रेशन रद्द होने का संकट, शादीशुदा छात्राओं की परेशानी बढ़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी में जारी स्नातक मतदाता पंजीयन में एक नई अड़चन आ गई है। जिन छात्राओं की शादी हो गई है, उनकी डिग्री और पंजीयन आवेदन के नाम में अंतर है। ऐसे में नाम मैच नहीं होने से उनका पंजीयन स्वीकार नहीं किया जाएगा। यूनिवर्सिटी के अनुसार यह समस्या कई छात्राओं के साथ है। परिणाम स्वरूप यूनिवर्सिटी ने उन्हें एक मौका और दिया है। डिग्री और पंजीयन में अलग-अलग नाम दर्ज छात्राओं को 31 अगस्त तक नाम में बदलाव का शपथपत्र कोर्ट से बनवा कर यूनिवर्सिटी में प्रस्तुत करना पड़ेगा। ऐसा नहीं करने वाली छात्राओं का पंजीयन अवैध माना जाएगा।

एक सप्ताह के लिए अवधि बढ़ी

बता दें कि स्नातक मतदाता पंजीयन की आखरी तिथि 5 सितंबर तक है। इसके पहले यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन स्नातक पंजीयन की अवधि 11 अगस्त तक रखी थी, जिसके बाद सीनेट चुनावों के लिए 11 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीयन शुरू किए गए थे। इस बार स्नातकों के ऑफलाइन पंजीयन नहीं किए जा रहे। एक बार फॉर्म भरने के बाद वह ‘सेव’ नहीं किया जा सकता। इसी तरह फॉर्म भर देने के बाद पेन ड्राइव में लेकर कहीं और से उसका प्रिंट आउट नहीं निकाल सकते। ऐसे में यूनिवर्सिटी ने पंजीयन की अवधि 28 अगस्त तक बढ़ाई थी, लेकिन संगठनों का दावा है कि इस दौरान भी कई दिक्कतें पेश आईं, जिसके कारण पंजीयन पूरा नहीं हो सका। ऐसे में अब पंजीयन की अवधि एक सप्ताह बढ़ाई गई है।

Similar News