तीस्ता के घर की तलाशी लेने मुंबई पहुंची गुजरात पुलिस, एटीएस ने किया है गिरफ्तार 

पड़ताल तीस्ता के घर की तलाशी लेने मुंबई पहुंची गुजरात पुलिस, एटीएस ने किया है गिरफ्तार 

Tejinder Singh
Update: 2022-06-29 14:53 GMT
तीस्ता के घर की तलाशी लेने मुंबई पहुंची गुजरात पुलिस, एटीएस ने किया है गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गुजरात पुलिस की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के मुंबई स्थित घर की तलाशी ली। गुजरात पुलिस की टीम ने मामले में स्थानीय सांताक्रूज पुलिस से भी मदद मांगी थी। तलाशी का काम करीब ढाई घंटे चला इसके बाद पुलिस की टीम वापस लौट गई। तलाशी के दौरान पुलिस के हाथ क्या कुछ लगा इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। बता दें कि गुजरात एटीएस ने सीतलवाड़ को कुछ दिनों पहले साल 2002 में गुजरात में हुए दंगे के मामले में फर्जी सबूत व दस्तावेज तैयार करने और गवाहों को प्रभावित करने के आरोप में मुंबई से गिरफ्तार किया था। सांताक्रूज पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर बालासाहेब तांबे के मुताबिक गुजरात पुलिस की टीम ने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन से संपर्क कर मदद के लिए सहयोग मांगा था। उनकी मदद के लिए एक कांस्टेबल को भेजा गया था। गुजरात पुलिस ने दोपहर 11 बजे से डेढ़ बजे तक सीतलवाड़ के घर की तलाशी ली। गुजरात पुलिस क्या खोजने आई थी हमें इसकी जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में जाकिया जाफरी की अर्जी खारिज करते हुए इस बात से इनकार कर दिया था कि गुजरात दंगों के पीछे कोई साजिश थी। मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 62 लोगों को निचली अदालत से मिली क्लीनिचट को बरकरार रखा गया था। 

Tags:    

Similar News