गडकरी के चुनाव को चुनौती देती याचिका पर सुनवाई आगे बढ़ी

गडकरी के चुनाव को चुनौती देती याचिका पर सुनवाई आगे बढ़ी

Anita Peddulwar
Update: 2020-02-08 08:38 GMT
गडकरी के चुनाव को चुनौती देती याचिका पर सुनवाई आगे बढ़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के चुनाव को रद्द कराने की प्रार्थना करती दो चुनाव याचिकाओं पर शुक्रवार को बॉम्बे हाईकाेर्ट की नागपुर खंडपीठ में सुनवाई हुई। मामले में प्रतिवादियों की संख्या बहुत ज्यादा है, ऐसे में कोर्ट के स्तर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सुनवाई आगे बढ़ाने से पहले सभी प्रतिवादियों को नोटिस तामील हुआ है कि नहीं। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को न्यायिक रजिस्ट्रार को यह सुनिश्चित करने को कहा है। याचिकाकर्ता नफीस खान की याचिका में प्रतिवादी क्रमांक 19 भालचंद्र तुरकर को अब तक नोटिस तामील नहीं हुआ है। ऐसे में हाईकोर्ट ने यह नोटिस ई-मेल द्वारा भेजने की अनुमति दी है। मामले की सुनवाई 21 फरवरी तक के लिए स्थगित की गई है। 

नामांकन में गलत जानकारी देने का आरोप
हाईकोर्ट में नफीस खान और नाना पटोले द्वारा दो याचिकाएं दायर की गई हैं। पटोले खुद प्रत्याशी थे। पटोले और सुरेश हेडाऊ द्वारा दायर चुनाव याचिका में गडकरी पर नामांकन भरते वक्त गलत जानकारी देने, संपत्ति में हेर-फेर करने से लेकर गलत तरीके से चुनाव जीतने के आरोप लगाए गए हैं। पटोले का दावा है कि वैध मतों के आधार पर वे ही नागपुर लोकसभा का चुनाव जीते हैं। पटोले ने अपनी याचिका में कोर्ट से विनती की है कि वे गडकरी की लोकसभा उम्मीदवारी रद्द करके उन्हें विजयी घोषित किया जाए। मामले में नाना पटाेले की ओर से एड. सतीश उके, एड. वैभव जगताप, नफीस खान की ओर से एड. आनंद देशपांडे  और केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से एड. नीरजा चौबे ने पक्ष रखा। 

Tags:    

Similar News