चारों रेल फाटकों पर लगेंगे हाइट गेज, शुरू हुआ काम

बिठली क्रॉसिंग पर चल रहा काम चारों रेल फाटकों पर लगेंगे हाइट गेज, शुरू हुआ काम

Safal Upadhyay
Update: 2022-09-03 07:03 GMT
चारों रेल फाटकों पर लगेंगे हाइट गेज, शुरू हुआ काम

डिजिटल डेस्क,सिवनी। रेल मंत्रालय द्वारा सिवनी होकर नैनपुर-छिंदवाड़ा के बीच पैसेंजर ट्रेनें चलाने की घोषणा के बाद से रेल प्रशासन हरकत में है। ट्रेनों के शुभारंभ की तिथि घोषित होने के पहले स्टेशनों पर शेष रह गए कार्य कराए जा रहे हैं, वहीं रेल संरक्षा से जुड़े कामों पर भी फोकस किया जा रहा है। शहर के तीनों रेल फाटकों सहित पुराना बायपास पर स्थित बिठली फाटक पर हाइट गेज लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पहले बिठली व बरघाट नाका स्थित रेल फाटकों पर इस काम की शुरूआत की गई है। इसके बाद स्टेशन के समीप नागपुर रोड स्थित फाटक व छिंदवाड़ा रोड स्थित रेल फाटक पर हाइट गेज लगाने का काम शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि विद्युतीकृत रेल खण्ड पर रेलवे द्वारा रेल फाटकों पर अनिवार्य रूप से हाइट गेज लगाए जाते हैं, ताकि निर्धारित ऊंचाई से अधिक हाइट वाले ट्रक-बस आदि भारी वाहन निकल न सकें। हालांकि अभी भोमा-सिवनी-चौरई के बीच रेल विद्युतीकरण का काम पूरा नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे द्वारा पहले ही

Tags:    

Similar News