हिंगणघाट को मिलेगी मेट्रो की सौगात

गडकरी ने कहा हिंगणघाट को मिलेगी मेट्रो की सौगात

Tejinder Singh
Update: 2021-12-14 14:16 GMT
हिंगणघाट को मिलेगी मेट्रो की सौगात

डिजिटल डेस्क, हिंगणघाट। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा, जब मैं विद्यार्थी परिषद के कार्य के लिए अनेक मर्तबा स्कूटर से हिंगणघाट आता था। उस वक्त हिंगणघाट शहर विदर्भ में सबसे गंदा शहर था। परंतु अब शहर का कायापलट हो गया है। शहर सुंदर दिखने लगा है। यह सब टीम वर्क की वजह से हुआ है। शहर में विकास कार्याे का लोकार्पण करते हुऐ मुझे आनंद की अनुभूति हो रही है। आगे केंद्र से मिलने वाली विकासकार्याे की विभिन्न योजना का लाभ शहर को पहंुचाकर विकास कार्याे को रफ्तार से शुरू रखा जाएगा। आगे हिंगणघाट शहर को नागपुर से चंद्रपुर चलने वाली वास्तविक 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफे चलने वाली मेट्रो ट्रेन को शहर में स्टापेज दिया जाएगा। यह ट्रेन घंटे के अंतराल में चलेगी इसका किराया राज्य परिवहन की बसों के किराये के समान होगा। आज जीबीएमएम हाईस्कूल के प्रागंण में नपा की वैशिष्टपूर्ण योजना के अंतर्गत किए गये 8 करोड़ 82 लाख रुपए के विकास कार्याे का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के हाथों किया गया। इस वक्त सांसद रामदास तड़स विधायक रामदास आंबटकर, विधायक समीर कुणावार, नगराध्यक्ष प्रेम बंसतानी, नपा उपाध्यक्ष चंदू घूसे, निर्माण कार्य सभापति, छाया सातपुते, शिक्षा सभपति संजना वाघमारे, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गफाट, किशोर दिघे मंच पर उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आगे कहा कि आज की स्थित एेसी है कि स्कूल की बिल्डिंग है तो शिक्षक नहीं, शिक्षक है तो बिल्डिंग नहीं, दोनों है तो विद्यार्थी नहीं, और तीनों है तो शिक्षा नहीं यह परिस्थिति है। 

जनता की अपेक्षा रहती है कि सभी चिजे फ्री में मिलनी चाहिए। जैसे पानी, टैक्स, बिजली का बिल जैसे सभी चीजे, किसान यह अन्नदाता नहीं ऊर्जादाता बनना चाहिए। कार्यक्रम का प्रास्ताविक नगराध्यक्ष प्रेम बसंतानी व संचालन पवार ने किया। आभार प्राचार्य ढगे ने  माना। कार्यक्रम मे नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News