ईरा इंटरनेशनल स्कूल की खेल प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

ईरा इंटरनेशनल स्कूल की खेल प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-02 10:31 GMT
ईरा इंटरनेशनल स्कूल की खेल प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ईरा इंटरनेशनल स्कूल बुटीबोरी की छात्राओं ने अपने स्कूल और जिले का नाम रौशन किया है। दरअसल इन छात्राओं ने विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताओं में विदर्भ और महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए हॉकी प्रतियोगिता में बम्पर जीत दर्ज की है।  बता दें कि स्कूल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (S.G.F) के तत्वावधान में इन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया था। अंडर-14 और अंडर-19 सब जूनियर नेशनल गर्ल्स प्रतियोगिता रांची (झारखंड), कलियाबोर (असम) और राजनांदगाव (छत्तीसगढ़) में आयोजित की गई थी।

प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित
इन खेलों में जिला नागपुर, विदर्भ और महारष्ट्र की तरफ से खेलते हुए रितु विश्वास (सब जूनियर नेशनल), अंशुल सैनी (अंडर -19), हिमांशी गाडवे, अनुष्का बंसुले, समीरा कांबले, प्रेरणा आदि छात्रों ने जीत दर्ज की है।।  विद्यालय की प्रधानाचार्य रीना दरगन ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों को पुरस्कार देते हुए कहा कि आज क्रिकेट के इस दौर में फुटबॉल, हॉकी, खोखो और कबड्डी जैसे खेल दम तोड़ रहे हैं। ऐसे समय में हॉकी के क्षेत्र में हमारे छात्रों का इतना अच्छा प्रदर्शन हमें गौरवान्वित करता है।

 

Similar News