बीजेपी छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा, जो जिम्मेदारी मिलेगी ईमानदारी से निभाऊंगा - बावनकुले

बीजेपी छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा, जो जिम्मेदारी मिलेगी ईमानदारी से निभाऊंगा - बावनकुले

Tejinder Singh
Update: 2019-11-07 15:49 GMT
बीजेपी छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा, जो जिम्मेदारी मिलेगी ईमानदारी से निभाऊंगा - बावनकुले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने पार्टी छोड़कर जाने की अफवाहों व अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया कि वे कभी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में नहीं जाएंगे। उन्होंने जिलाधीश कार्यालय के बचत भवन में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि विदर्भ का प्रमुख या मंत्री पद देने के बारे में अभी तक किसी अन्य पार्टी ने उनसे संपर्क नहीं किया। भाजपा छोड़कर किसी दूसरी पार्टी में जाने का सवाल ही नहीं है। भाजपा ने सामान्य कार्यकर्ता को यहां तक पहुंचाया। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी पितातुल्य व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भाई जैसे है। अन्य पार्टी ने मुझसे संपर्क करने की बात अफवाह है, भाजपा छोड़कर किसी दूसरी पार्टी में नहीं जाउंगा।

1992 से पार्टी का काम कर रहा हूं और पार्टी आगे जो जिम्मेदारी देगी, उसे पूरी इमानदारी से निभाउंगा। पार्टी ने अब तक जो जिम्मेदारी दी, उस पर सौ फीसदी खरा उतरा ऐसा दावा नहीं है, लेकिन जितना बन सका उतना पार्टी के लिए किया आैर आगे भी पार्टी के लिए काम करता रहुंगा। पार्टी संगठन में जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे सफलता पूर्वक निभाया जाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि राज्य में फिर महायुति की ही सरकार बनेगी। भाजपा की तरफ से देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री के दावेदार रहेंगे। शुक्रवार तक सब सकारात्मक होने की उम्मीद जताई। 

 

Tags:    

Similar News