दो आईएएस अफसरों का हुआ तबादला : आई ए कुंदन को नई जिम्मेदारी

दो आईएएस अफसरों का हुआ तबादला : आई ए कुंदन को नई जिम्मेदारी

Tejinder Singh
Update: 2019-05-08 16:37 GMT
दो आईएएस अफसरों का हुआ तबादला : आई ए कुंदन को नई जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के महिला व बाल विकास विभाग की नई सचिव आई ए कुंदन होंगी। जबकि ए जे सुभेदार को एमआईडीसी का सह सचिव बनाया गया है। सुभेदार अब तक नगर विकास विभाग में सहसचिव पद पर कार्यरत थे। बुधवार को प्रदेश सरकार ने दो आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया।

बार के खिलाफ कार्रवाई न करने के  लिए सीनियर इंस्पेक्टर निलंबित

उधर ग्रांट रोड इलाके में बार के खिलाफ कार्रवाई न करना सीनियर इंस्पेक्टर को मंहगा पड़ गया। गामदेवी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर गोकुलसिंह पाटील को निलंबित कर दिया गया है। दक्षिण विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने यह कार्रवाई की है। दरअसल एंटी नार्कोटिक्स सेल के डीसीपी शिवदीप लांडे की अगुआई में 27 अप्रैल को ग्रांटरोड स्टेशन के पास स्थित गोल्डन बार में छापेमारी की गई थी। इस दौरान 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। छापेमारी के दौरान देर रात पुलिस को यहां कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ 8 बार बालाएं भी मिलीं थीं। इसके बाद बार के खिलाफ कार्रवाई में नाकाम रहने के जिम्मेदार सीनियर इंस्पेक्टर पर आला अधिकारियों की गाज गिरी। सीनियर इंस्पेक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है। पिछले महीने एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में तैनात सब इंस्पेक्टर कल्याण घाडगे और पुलिस नाईक दत्तात्रय अंबोरे को इलाके में चल रहे अवैध बार सरोज पैलेस के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए निलंबित किया जा चुका है। 
 

Tags:    

Similar News