नाणार परियोजना जबरन थोपी, तो दे दूंगा मंत्री पद से इस्तीफा : देसाई

नाणार परियोजना जबरन थोपी, तो दे दूंगा मंत्री पद से इस्तीफा : देसाई

Tejinder Singh
Update: 2018-06-26 14:50 GMT
नाणार परियोजना जबरन थोपी, तो दे दूंगा मंत्री पद से इस्तीफा : देसाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रत्नागिरी जिले के नाणार में प्रस्तावित रिफायनरी परियोजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा विदेशी कंपनियों के साथ करार किए जाने से शिवसेना आक्रामक हो गई है। शिवसेना नेता व राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने मंगलवार को कहा कि यदि सरकार ने नाणार परियोजना को जबरन शुरु करने की कोशिश की तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में नाणार परियोजना को लेकर सौदी अरामको और एडनॉक कंपनी के साथ 3 लाख करोड़ का सामंजस्य करार किया गया था।

परियोजना के लिए सामंजस्य करार से शिवसेना नाराज 
इस पर नाराजगी जताते हुए राज्य के उद्योग मंत्री देसाई ने कहा कि हमें इस बारे में कोई जानकारी नही दी गई। केंद्र में शिवसेना कोटे के मंत्री अनंत गीते को भी इस करार की जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि जनता अभी परियोजना के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही है, लेकिन सरकार ने जबरन यह परियोजना थोपी तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा। इसके पहले नई दिल्ली में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री प्रधान ने कहा था कि इस बाबत वे शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलेंगे।      
 

Similar News