केला नहीं मिला तो गुस्साई हथिनी ने महावत को कुचलकर मार डाला

बंडोल थाना के राहीवाड़ा के पास की घटना केला नहीं मिला तो गुस्साई हथिनी ने महावत को कुचलकर मार डाला

Abhishek soni
Update: 2022-09-20 17:14 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!


डिजिटल डेस्क सिवनी। केला न देने को लेकर गुस्साई एक पालतु हथिनी ने अपने ही महावत को कुचलकर मार डाला। घटना मंगलवार को बंडोल थाना अंतर्गत राहीवाड़ा के पास हुई। पुलिस ने महावत का पीएम कराकर परिजनो को सौंप दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  पालतु हथिनी को लेकर कुछ लोग इधर उधर भिक्षा मांग रहे हैं। सिवनी से हथिनी लेकर वे बंडोल की ओर रवाना हुए। राहीवाड़ा के पास समूह के लोग एक पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे। तभी वहां से केला लेकर जा रहे ट्रक चालक ने ट्रक रोका। चालक ने कुछ केले हथिनी को खिलाने के लिए दिए लेकिन उस केले को महावत दमोह निवासी भरत पिता राजाराम वासूदेव(55) ने अपने पास ले लिए। इससे हथिनी ने गुस्से में आकर सूंड से भरत को दबोचा और पटककर पैर से कुचल दिया। उसे किसी तरह बचाकर उसके साथी किसी तरह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। समूह के लोगों ने बताया कि हथिनी का नाम हीरा है जिसकी उम्र करीब 20 साल है। लेकिन वह इतने गुस्से में आकर किसी की जान ले लेगी यह सोचा नहीं था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच  पड़ताल शुरु कर दी है।

Tags:    

Similar News