IG, SP का चित्रकूट में डेरा

IG, SP का चित्रकूट में डेरा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-06 03:30 GMT
IG, SP का चित्रकूट में डेरा

डिजिटल डेस्क, सतना. शहर के कोल्हुआ के जंगल में 3 नरकंकाल मिलने के बाद ऐडी क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया है। रीवा रेंज के आईजी आशुतोष राय और सतना एसपी मिथलेश शुक्ला चित्रकूट में सर्चिंग की हर मूवमेंट की जानकारी ले रहे हैं। एमपी-यूपी के करीब 200 पुलिसकर्मी डकैतों की तलाश में जुटे हैं। आईजी के निर्देश पर थरपहाड़ एवं इसके चारों ओर अस्थायी पुलिस चेकपोस्ट बना दिए गए हैं। इस चेकपोस्ट से आने-जाने वाले हर वाहन की सघन चेकिंग की जा रही है। यूपी की पुलिस भी डकैतों की तलाश में लगातार सर्चिंग कर रही है।


सर्चिंग में जुटी 10 टीमें

3 नरकंकाल मिलने के बाद आला पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर सतना जिले से पुलिस की 10 टीमें जंगल में सर्चिंग कर रही हैं। बुधवार को सभी टीमों ने जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया है,लेकिन घटना से जुड़ा किसी प्रकार सुराग नहीं मिला। बताया गया है कि पुलिस का सर्चिंग अभियान अभी जारी रहेगा। पुलिस मुखबिरों से भी लगातार जानकारी एकत्रित करने की कोशिश कर रही है। उधर लोग डकैतों से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी पुलिस को देने से कतरा रहे हैं। सतना जिले की 10 टीमों के अलावा आईजी आशुतोष राय ने तराई अंचल में डकैतों की सर्चिंग के लिए रीवा से एक कंपनी को अलग से तैनात किया है। सभी टीमें लगातार एक-दूसरे में संपर्क में रहते हुए डकैतों की तलाश कर रही हैं।

Similar News