बेलखेडा पैनगंगा नदी से रेत की अवैध निकासी

रिसोड़ बेलखेडा पैनगंगा नदी से रेत की अवैध निकासी

Tejinder Singh
Update: 2022-12-28 12:10 GMT
बेलखेडा पैनगंगा नदी से रेत की अवैध निकासी

डिजिटल डेस्क, रिसोड़. तहसील के बेलखेडा पैनगंगा नदी के घाट से रेत चोरों द्वारा अवैध रुप से रेल की निकसी हो रही है, जिससे प्रशासन का लाखों का राजस्व डूब रहा है । वर्तमान स्थिति में छने हुए रेत के ढ़ेर पैनगंगा नदी और गांव में उपल्ब्ध अवस्था में दिखाई दे रहे है । इस कारण सम्बंधित रेत चोर माफियाओं पर कार्रवाई होना आवश्यक है । रिसोड तहसील रेत गुट विभाग की ओर से रेत की निलामी न होने से रेत चोर माफियाओं द्वारा बेलखेडा-हिवरापेन शिव पैनगंगा नदी से बड़े पैमाने पर रेत की निकासी ज़ोरों पर शुरु है । इस कारण प्रशासन का लाखों रुपए का राजस्व डूब रहा है । इन रेत चोरों के खिलाफ राजस्व प्रशासन से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग नदी किनारे के गावों की जनता द्वारा की जा रही है । तहसील के रेत व्यावसायियों द्वारा प्रशासन की ओर से की जानेवाली शासकीय रेत निलामी की ओर पीठ फेरने से तहसीलभर के रेत घाटों की निलामी अनिश्चित समय के लिए स्थगीत होने से तहसील प्रशासन को भारी राजस्व से वंचित रहना पड़ रहा है । ऐसा रहते दूसरी ओर मात्र रेत चोर माफियों की ओरसे पैनगंगा नदी से अवैध रेत निकासी की ज़ोरदार शुरुआत की जा रही है । तहसील राजस्व विभाग की ओर से रेत माफियाओं पर लगातार कार्रवाई होती नहीं दिखाई दे रही है । इस सम्बंध में बेलखेडा के सामाजिक कार्यकर्ता संजय श्रीराम बनसोड ने वाट्सएप पर रिसोड़ के तहसीलदार शेलार व सम्बंधित पटवारी को जानकारी देते हुए मोबाइल फोन पर बात भी की । रेत चोर माफियाओं पर प्रशासन से कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग सभी ग्रामों से हो रही है ।
 

Tags:    

Similar News