पूर्णा नदी से अवैध रेत उत्खनन जोरों पर

नांदूरा  पूर्णा नदी से अवैध रेत उत्खनन जोरों पर

Tejinder Singh
Update: 2022-10-30 09:30 GMT
पूर्णा नदी से अवैध रेत उत्खनन जोरों पर

डिजिटल डेस्क, नांदूरा. तहसील के पूर्णा किनारे परिसर के खेडगांव, टाकली वतपाल, ईसरखेड, सावरगांव चाहू, सावरगांव नेहू, पिंप्री कोली यहां से दिन में हर रोज हजारो ब्रास अवैध रेत उत्खनन कर मलकापुर यहां ढुलाई शुरू हैं। जिस कारण इस परिसर के नागरिक अवैध तरीके से तेज गति से दौड़ने वाले वाहन टिप्पर, ट्रैक्टर से परेशान हुए हैं। इन ग्रामों को मलकापुर, नांदूरा यहां से जाने के लिए एक ही रास्ता हैं। यह एकलौता मार्ग होने से आना-जाना करना पड़ता हैं, अवैध तरीके से रेत की तस्करी करने वाले भी इस मार्ग से आना-जाना करते हैं. रास्ता संकला होने से रास्ते पर साइकिल, दुपहिया, रिक्षा चालको को जान खतरे में डालकर सफर करना पड़ता हैं। रेत के वाहनों कारण रास्ते की हालत बहुत खराब हुई हैं। इसके पहले रास्ते पर दो से तीन बार हादसे हुए हैं। उक्त रेत के वाहन चालक लापरवाही से वाहन तेज गति से दौड़ाते हैं। जिससे इस मार्ग पर से स्कुल में जाने वाले छात्रों की जान खतरे में पड़ी हैं। वर्तमान स्थिति में मलकापुर एवं नांदूरा तहसील के कई नदीपात्र में रेत माफिया ने बड़े पैमाने पर उत्खनन किया है। जिस कारण सभी रेत माफिया पूर्णा किनारे परिसर से रेत उत्खनन तेज गति से कर रहे हैं। पूर्णा नदीपात्र में दोनो किनारे पर पानी हैं। लेकिन नदीपात्र से रेत उत्खनन के लिए नाव, थापा, ट्रैक्टर पर चलने वाली गुडगुडीद्वारा एवं दूसरे राज्यो से विशेष प्रशिक्षित कामगार लाकर रेत माफिया रेत का उत्खनन बड़े पैमाने कर तस्करी कर रहे हैं। जिस कारण नदी का पानी दूषित हो रहा हैं। पूर्णा नदीपात्र से मलकापुर, वडनेर भोलजी, खेडगांव, इसरखेड, तेरह गांव जलापूर्ति योजना एवं आदि कई ग्रामों को पीने के पानी की जलापूर्ति की जाती हैं। यह दूषित जल आरोग्य के लिए हानिकारक हैं। जिससे आरोग्य की समस्या उत्पन्न हो रही हैं। सावरगांव नेहू यहां के विश्वगंगा नदीपात्र में किए बेसुमार गड्ढे में पुरुषोत्तम कांडेलकर इस पंद्रह वर्षीय बालक की गड्ढे में दबकर मौत हुई हैं। रेत माफिया पर लगाम लगाने के लिए कई बार भ्रमणध्वनिद्वारा पटवारी, मंडल अधिकारी को कार्रवाई करने का अनुरोध किया। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस अवैध रेत माफिया पर लगाम लगाना आवश्यक हैं। अन्यथा लोकशाही मार्ग से आंदोलन करने की चेतावनी ज्ञापन द्वारा दी है। 

इन्होंने अधिकारियों से लगाई गुहार

रेत माफिया पर कड़ी कार्रवाई के लिए टाकली वतपाल यहां की सरपंच उज्वला आकाश वतपाल ईसरखेड, पिंप्री कोली, सावरगांव नेहू, सावरगांव चाहू, खेडगांव यहां के नागरिक भागवत लांजूलकर, कैलास लांजूलकर, भगवान पाटील, रामेश्वर कांडेलकर, अभिषेक कांडेलकर, प्रमोद गावंडे, अनिल कांडेलकर निवृत्ती कांडेलकर ने राजस्व प्रशासन तथा जिलाधिकारी बुलढाणा, उपविभागीय अधिकारी मलकापुर, तहसीलदार नांदूरा को ज्ञापन सौंपा हैं।
 

Tags:    

Similar News