निर्माण कार्य सेंट्रिंग के साहित्य की चोरी, तीन को पकड़ा

नांदूरा निर्माण कार्य सेंट्रिंग के साहित्य की चोरी, तीन को पकड़ा

Tejinder Singh
Update: 2022-09-22 12:50 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नांदूरा. स्थानीय साप्ताहिक बाजार में चल रहे निर्माण कार्य के ४५ हजार रूपए का सेंट्रिंग के लोहे का क्रॉप जैक चेारी करने वाले शेख सिकंदर शेख अजमत (२२), शेगांव सलीम शेख कासद (३०) निवासी गैबी नगर नांदूरा तथा चोरी का साहित्य बिकत लेने वाले शेख अहमद शेख अजीज ऐसे तीन आरोपियों को नांदूरा पुलिस थाने के डीबी दस्ते ने पकड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय साप्ताहिक बाजार में चल रहे समूह दुकान के निर्माण कार्य का सेंट्रिंग का साहित्य कीमत ४५ हजार रूपए सेंट्रिंग के २५ लोहे के क्रॉप जैक १६ सितम्बर की रात अज्ञात चोरों ने चोरी किए थें। इस मामले में उक्त काम के सुपरवायजर गौरव राजाभाउ देशमुख निवासी शेगांव ने दिए शिकायत पर से नांदूरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा ३७९ के तहत अपराध दर्ज किया था। आगे की जांच डीबी दस्ते के प्रमुख गजानन जायभाय को सौंपी थी। उन्होंने इस चोरी मामले के चोरों का पता लगातार गैबी नगर में रहने वाले शेख सिकंदर शेख अजमत एवं शेख अलीम शेख कासम को गिरफ्तार किया। उनकी पुलिस कस्टडी मिलने पर उक्त आरोपियों ने चोरी करने का कबूल किया। उक्त चोरी का साहित्य कबाड़ दुकानदार शेख अहमद शेख अजीज (४५) निवासी साप्ताहिक बाजार नवापुरा को बेचने का बताया। उक्त जानकारी पर से डीबी दस्ते ने शेख अहमद शेख अजीज को गिरफ्तार कर कुछ सामग्री उनके पास से जब्त किए होने का पुलिसों ने बताया।

Tags:    

Similar News