पटाखों से लगी आग में घर की टंकी एवं लकड़ियां जलकर खाक

 मलकापुर पटाखों से लगी आग में घर की टंकी एवं लकड़ियां जलकर खाक

Tejinder Singh
Update: 2022-10-27 11:18 GMT
पटाखों से लगी आग में घर की टंकी एवं लकड़ियां जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, मलकापुर. हिंदू त्योहार में दिवाली यह त्योहार सब से बड़ा त्योहार माना जाता है। इस दिन सभी ओर पटाखों की आतिशबाजी होती है। इन पटाखों के कारण कुछ जगह विविध हादसे होते हैं। ऐसे ही मामले में शहर के आदर्श नगर निवासी एकनाथ लक्ष्मण खर्चे के घर पर  रॉकेट से आग लगकर लकड़े एंव पानी की टंकी जलने की घटना २४ अक्टूबर की रात १२ बजे घटी। इस घटना से परिसर में खलबली मची। परिसर के धारीवाल काॅलोनी के सुरक्षा रक्षक किशोर घुटे ने इस बारे में जानकारी शिवसेना शहरप्रमुख तथा पत्रकार गजानन ठोसर, गौरव खरे, स्वप्निल आकोटकर को दी। उन्होंने तुरंत नगर पालिका तथा शहर पुलिस को घटना की जानकारी दी। 

पुलिस उपनिरीक्षक रतनसिंह बोराडे, पुकां निलेश तायडे, पुकां. सचिन पवार, नापुकां. अमोल शेले, पुकां. पंकज वराडे घटनास्थल पर पहुंचे। खर्चे के पड़ोसी  पटवारी रवींद्र पाटील, सुभाष धारस्कर, रोकडे, पाटील समेत परिसर के नागरिकों की मदद से अग्निशामक दल के चालक वासुदेव भोपले तथा कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

 

Tags:    

Similar News