संजय गांधी निराधार व श्रावणबाल योजना की ऑनलाइन डाटा फाईल गायब

मलकापुर संजय गांधी निराधार व श्रावणबाल योजना की ऑनलाइन डाटा फाईल गायब

Tejinder Singh
Update: 2022-10-14 13:29 GMT
संजय गांधी निराधार व श्रावणबाल योजना की ऑनलाइन डाटा फाईल गायब

डिजिटल डेस्क, मलकापुर. शासन की ओर से संजय गांधी एवं श्रावण बाल, दिव्यांग, विधवा, परितक्त्या महिला समेत विविध प्रकार की योजनाओं के मामले महा-ई-सेवा केंद्र के जरिए पेश किए जाते हैं। लेकिन विगत पांच-छह माह से इस मामलों की आनलाईन फाईल गायब होने से इस योजना के लाभार्थी यह अनुदान से वंचित हैं। तहसील प्रशासन के कर्मचारी यह फाईल फिर से ऑनलाईन करने के लिए लाभार्थियों को सेतू केंद्र की ओर वापस भेज रहे हैं। सेतू केंद्र धारक इस फाईल फिर से ऑनलाईन करने उनकी आर्थिक लूट करने का प्रकार शिवसेना जिला प्रमुख वसंतराव भोजने को पता चलते ही शिवसेना पदाधिकारी समेत संबंधित योजना के अधिकारी तथा नायब तहसीलदार बालासाहब दराडे की भेंट ली। इस मामले का तुरंत निपटारा कर एक बार ऑनलाईन किए मामले के फिर से पैसे न लिए जाए ऐसी सूचना सेतूधारको को देने की जिला प्रमुख वसंतराव भोजने ने दराडे को कहा। नायब तहसीलदार दराडे ने तुरंत सेतू धारक की मीटिंग लेकर किसी भी लाभार्थी की आर्थिक लूट होगी नहीं इस बात का ध्यान रखने को कहा। जल्द ही पेंडिंग मामले ऑनलाईन कर अनुदान के लिए प्रयास किया जाएगा, ऐसा बताया। इस समय तहसील प्रमुख दीपक चांभारे पाटील, शहर प्रमुख गजानन ठोसर, युवा सेना शहर प्रमुख पवन गरुड, उप तहसील प्रमुख राजुसिंह राजपुत, राम थोरबोले, रामराव तलेकर, अतुल तांदुले, सागर भोजने, मुस्ताक पठाण, योगेश बावस्कर, आकाश आवटे, विशाल आवटे समेत आदि उपस्थित थें।

Tags:    

Similar News