इंद्राणी-पीटर मुखर्जी के तलाक की अर्जी मंजूर

इंद्राणी-पीटर मुखर्जी के तलाक की अर्जी मंजूर

Tejinder Singh
Update: 2019-10-03 15:19 GMT
इंद्राणी-पीटर मुखर्जी के तलाक की अर्जी मंजूर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शीना-बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी व पीटर मुखर्जी को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित पारिवारिक न्यायालय ने उनकी तलाक की अर्जी को मंजूर करते हुए उनके विवाह को समाप्त कर दिया है। दोनों ने पिछले साल आपसी सहमति के तहत कोर्ट में तलाक के लिए संयुक्त रुप से आवेदन दायर किया था। आवेदन से पहले इंद्राणी ने पीटर को तलाक के लिए नोटिस भेजा था। इंद्राणी व पीटर ने साल 2002 में विवाह किया था। दोनों ने दावा किया था कि अब उनके विवाह का बचना संभव नहीं है। इसलिए उनके विवाह को समाप्त करके उन्हें तलाक प्रदान किया जाए।

फिलहाल दोनों अपनी बेटी शीना-बोरा की हत्या के आरोप में सीबीआई कोर्ट में मुकदमे का सामना कर रहे है। तलाक के साथ ही दोनों के बीच उनकी विदेश व भारत में स्थित संपत्ति का भी बंंटवारा हो गया है। दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। जिन्हें भायखला जेल में रखा गया है। इंद्राणी पर अपनी बेटी शीना की हत्या का आरोप है। साल 2015 में शीना की हत्या का मामला प्रकाश में आया था। इसके बाद इस प्रकरण में पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी की भूमिका सामने आई थी। जिसके बाद उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया था। पीटर पर शीना की हत्या में साजिश होने का आरोप है। 


 

Tags:    

Similar News