नए निर्माणों का निरीक्षण, ट्रैक पर 120 किमी प्रतिघंटा रफ्तार से ट्रेन दौड़ाकर देखा

नए निर्माणों का निरीक्षण, ट्रैक पर 120 किमी प्रतिघंटा रफ्तार से ट्रेन दौड़ाकर देखा

Anita Peddulwar
Update: 2020-01-18 09:31 GMT
नए निर्माणों का निरीक्षण, ट्रैक पर 120 किमी प्रतिघंटा रफ्तार से ट्रेन दौड़ाकर देखा

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी रेल मंडलों में चल रहे विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं का जायजा लेने व उनकी प्रगति, कर्मचारियों के कल्याण आदि की जांच के लिए महाप्रबंधक वार्षिक निरीक्षण करते हैं। इसके चलते  वित्तीय वर्ष 2019-20 के वार्षिक निरीक्षण के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने तुमसर-गोंदिया-बालाघाट सेक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यालय के विभागाध्यक्ष और नागपुर मंडल रेल प्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय भी मौजूद रहे।

वैनगंगा रेलब्रिज का किया निरीक्षण
नागपुर रेल मंडल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने तुमसर-मुंडिकोटा स्टेशनों के बीच वैनगंगा नदी पर बने रेल ब्रिज का निरीक्षण किया। मुंडिकोटा स्टेशन यार्ड में प्वाइंट एंड क्रॉसिंग एवं डीटीएम (डिवीजन ट्रैक मेंटेनेंस) तथा अल्ट्रासोनिक मशीन से ट्रैक का निरीक्षण किया। साथ ही इस मशीन का उपयोग करने वाली टीम का अवलोकन करते हुए उनके औजारों एवं मशीनों के बारे जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित विभागाध्यक्ष के द्वारा भी जानकारी दी गई। इसके बाद काचेवाणी स्टेशन एवं यार्ड व काॅलोनी का निरीक्षण किया। 

गंगाझरी-गोंदिया के बीच  दौड़ी ट्रेन अपने वार्षिक निरीक्षण दौरान काचेवानी स्टेशन का निरीक्षण कर किमी 1024/3-5 पर स्थित मानवसहित लेवल क्रासिंग नं. 518, काचेवानी कॉलोनी एवं काचेवानी-गंगाझरी के बीच ट्रैक कर्व नं. 5 का जायजा लिया। गंगाझरी-गोंदिया के बीच 120 कि.मी. की गति से परीक्षण किया। गोंदिया स्टेशन में यात्री सुविधाएं, स्वच्छता, खानपान स्टॉल, स्टेशन मैनेजर ऑफिस में सुविधा, पार्किंग स्टैंड, बुकिंग ऑफिस आदि का निरीक्षण किया। इसके अलावा क्रू-लॉबी तथा एसपीएआरटी का भी निरीक्षण किया। गोंदिया स्टेशन में नवपरिवर्तित रनिंग रूम, स्टोर्स कम सर्विस बिल्डिंग-डेमू शेड तथा नए कार्यालय का शुभारंभ भी किया। पीआरएस सहित रेलवे काॅलोनी के रखरखाव व सुविधाओं की जांच की।

चिल्ड्रेन पार्क का शुभारंभ
निरीक्षण के दौरान हटटा रोड क्रॉसिंग प्वाइंटर 22ए तथा मानवसहित लेवल क्रॉसिंग नंबर-31 कि.मी. 1038/8-9 का जायजा लिया। तत्पश्चात बालाघाट स्टेशन का निरीक्षण किया। बालाघाट रेलवे कॉलोनी का जायजा लेने के साथ-साथ रेलवे कर्मचारियों के लिए नवनिर्मित टाइप-3 रेलवे आवास तथा नवपरिवर्तित चिल्ड्रेन पार्क  का शुभारंभ किया गया।
       
 

Tags:    

Similar News