महाराष्ट्र में निवेश के लिए इन्वेस्ट इंडिया-2018 का आयोजन, बनी समिति 

महाराष्ट्र में निवेश के लिए इन्वेस्ट इंडिया-2018 का आयोजन, बनी समिति 

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-02 18:29 GMT
महाराष्ट्र में निवेश के लिए इन्वेस्ट इंडिया-2018 का आयोजन, बनी समिति 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में विदेशी निवेश, नए उद्योग और रोजगार सृजन के लिए राज्य सरकार एक बार फिर से जोर लगाएगी। राज्य सरकार की तरफ से फरवरी महीने में इन्वेस्ट इंडिया-2018 का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले सरकार की तरफ से साल 2016 के फरवरी महीने में ‘मेक इन इंडिया वीक’ का आयोजन किया गया था। सरकार ने इन्वेस्ट इंडिया के आयोजन के लिए शक्ति प्रदान समिति बनाई है। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव सुमित मलिक की अध्यक्षता में कुल 20 सदस्यों की समिति गठित की गई है। सोमवार को सरकार के उद्योग विभाग की तरफ से इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया। इसके अनुसार समिति विभिन्न क्षेत्रों के निवेशकों से समन्वय स्थापित करेगी। निवेश बढ़ाने का प्रयास करेगी। नीतिगत योजनाओं को लागू करने पर फैसला करेगी। 

विदेशी निवेश बढ़ाने की कवायद

राज्य सरकार ने देश और राज्य में औद्योगिक क्षेत्र में विदेशी निवेश बढ़ाने, उद्योग क्षेत्र को गति देने और रोजगार पैदा करने के लिए फरवरी में इन्वेस्ट इंडिया कार्यक्रम के आयोजन करने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव की मलिक की अध्यक्षता वाली समिति में उद्योग विभाग, वित्त विभाग, गृह विभाग, पर्यटन विभाग, गृह निर्माण विभाग, कौशल्य विकास व उद्यमिता विभाग, सहकारिता, विपणन व वस्त्रोद्योग विभाग, कृषि विभाग के प्रधान सचिवों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। सरकार के उद्योग निदेशालय के विकास आयुक्त हर्षदीप कांबले और मुंबई मनपा आयुक्त अजेय मेहता भी समिति में होंगे। एमआईडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय सेठी समिति के सदस्य सचिव होंगे।

Similar News