आईपीएल सट्टा: चौके-छक्कों पर लग रहे थे लाखों के दांव, आरोपी गिरफ्तार

आईपीएल सट्टा: चौके-छक्कों पर लग रहे थे लाखों के दांव, आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-16 16:27 GMT
आईपीएल सट्टा: चौके-छक्कों पर लग रहे थे लाखों के दांव, आरोपी गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। बड़चिचोली चौकी पुलिस ने आईपीएल मैच के दौरान हर बॉल, रन और चौके-छक्कों पर दांव लगा रहे चार सटोरियों को चिचोलीढाना से दबोचा। मैच में जीत-हार पर दाव लगा रहे सटोरियों से लगभग दस हजार रुपए नकद, आठ मोबाइल, तीन रजिस्टर जिसमें सट्टे का हिसाब लिखा है। पुलिस ने चारों सटोरियों के खिलाफ जुआएक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
चौकी प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चिचोलीढाना स्थित दरगाह के समीप कुछ लोग आईपीएल मैच पर हार-जीत के दाव लगा रहे है। मौके पर दबिश देने पर यहां से बड़चिचोली निवासी नरेन्द्र उर्फ  नारू पिता बोधराज गजभिए (43), नितेश उर्फ  बल्ला पिता रामराव सहारे (24), ज्ञानेश्वर पिता रत्नाकर लाड़के (20) और रोशन पिता घनश्याम ठवरे (27) पकड़ाए। इनके पास से 9 हजार 800 रुपए नकद, आठ मोबाइल, एक कार और बाइक जब्त की गई है। इसके अलावा तीन रजिस्टर मिले है जिसमें सट्टे का हिसाब लिखा है। सटोरियों के खिलाफ सट्टा एक्ट की धारा 4(क) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्रवाई में आरक्षक अखिलेश सिंह और पांढुर्ना थाने के आरक्षक जसवंत शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह, अनुरोध बघेल, जयप्रकाश चौधरी, अनिल यादव, रमाकांत बघेल, विजय अलोने शामिल है।

Tags:    

Similar News