Chhindwara News: सीएम कार्यालय पहुंचा, जिपं अध्यक्ष के जाति प्रमाण का मामला, मांगी रिपोर्ट

सीएम कार्यालय पहुंचा, जिपं अध्यक्ष के जाति प्रमाण का मामला, मांगी रिपोर्ट
  • कूटरचित जाति प्रमाण पत्र से चुनाव लडऩे की हुई शिकायत
  • सीएम कार्यालय में जिपं अध्यक्ष के जाति प्रमाण पत्र मामले में हुई शिकायत के बाद जांच के लिए पत्र मिला है।

Chhindwara News: जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार के जाति प्रमाण पत्र के मामले में एक बार फिर जांच शुरु हो चुकी है। मार्च माह में इस मामले में पहले एसडीएम और कलेक्टर के पास शिकायत हो चुकी है। लेकिन अब मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार के खिलाफ जिला पंचायत का चुनाव कूटरचित अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र से चुनाव लडऩे की शिकायत हुई है।

सीएम कार्यालय में पहुंची शिकायत के बाद मध्यप्रदेश शासन गृह सचिव की ओर से कलेक्टर छिंदवाड़ा को इस मामले में जांच करने के निर्देश दिए है। 27 मई को जारी हुए जांच पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय में 7 मई को नन्हेराम गोहिया एवं अन्य ने जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार के द्वारा जिला पंचायत का चुनाव कूटरचित अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र से चुनाव लडऩे की शिकायत करते हुए निर्वाचन को तत्काल निरस्त करने की मांग रखी थी। कलेक्टर छिंदवाड़ा को इस शिकायत पत्र पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। इसके पहले भी 16 अप्रैल को नन्हेराम गोहिया सहित अन्य ने कलेक्टर छिंदवाड़ा को शिकायत की थी।

मुझ पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा-पुन्हार

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार का कहना है कि इस मामले में पहले भी शिकायत के बाद कलेक्टर जांच के लिए लिख चुके है। अब भोपाल स्तर से जांच के लिए लिखकर मुझ पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है। शुक्रवार को जिपं सामान्य सभा की बैठक है जिसमें कुछ मुद्दों पर चर्चा होना है इसके लिए पहले यह पत्र सामने आ गया है।

इनका कहना है

- सीएम कार्यालय में जिपं अध्यक्ष के जाति प्रमाण पत्र मामले में हुई शिकायत के बाद जांच के लिए पत्र मिला है। निर्देशासुनार इस मामले में जांच की जाएगी।

- रमेश कुमार मेहरा, उपजिला निवार्चन अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर

Created On :   6 Jun 2025 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story