जबलपुर: कलेक्टर से मिले फिल्म निर्माता

जबलपुर: कलेक्टर से मिले फिल्म निर्माता

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-24 09:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के प्रयासो के फलस्वरूप में जबलपुर के मनोरम स्थलों पर जल्दी ही हैदराबाद की आइडल फिल्म मेकर कंपनी द्वारा पांच भाषाओं हिन्दी, तमिल, मलयालय, कन्नड़ और तेलगू में बनने वाली फिल्म की शूटिंग की जायेगी। वर्किंग टाइटल "द मीसिंग बीन" के नाम से बनने वाली ढाई घण्टे की इस फिल्म की शूटिंग 18 जनवरी से 20 फरवरी तक विभिन्न लोकेशन पर होगी। फिल्म की शूटिंग के लिये लोकेशन को अंतिम रूप देने आये फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक सबस्टीन नोह ओकोष्टा ने आज दोपहर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा से भेंट की। उन्होंने जबलपुर के नसैर्गिक सौंदर्य को देखते इसे इस फिल्म के बाद यहां जल्दी ही एक और बडी बजट की फिल्म शूटिंग करने की बात कही। कलेक्टर से भेंट के दौरान फिल्म निर्माता सबस्टीन नोह ओकोष्टा के साथ उनके सहयोगी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने शूटिंग के लिये प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग उपलब्ध कराने का भरोसा फिल्म निर्माता को दिया अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं जेटीपीसी के सीईओ हेमंत सिंह भी इस दौरान मौजूद थे।

Similar News