जबलपुर: मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश ने आमजन से की अपील कोरोना के संक्रमण से बचने टीकाकरण एकमात्र तरीका

जबलपुर: मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश ने आमजन से की अपील कोरोना के संक्रमण से बचने टीकाकरण एकमात्र तरीका

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-15 10:21 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश हजरत मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी ने सभी धर्म के अनुयायियों से कोरोना वैक्सीन लगाने के कार्य मे शासन और स्वास्थ्य विभाग के अमले को सहयोग प्रदान करने की अपील की है। आज गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय जबलपुर के व्ही सी कक्ष से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल होने के बाद मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश ने वैक्सीन को कोरोना के संक्रमण से बचने का एकमात्र तरीका बताया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन हम तक पहुँच चुकी है, हमें इसका भरपूर फायदा उठाना चाहिये। हालांकि उन्होंने बताया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक पहले चरण में कोरोना वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जानी है। लेकिन जब भी लोगों की बारी आये हर व्यक्ति कोरोना की वैक्सीन जरूर लगवायें। कोरोना की वैक्सीन से किसी की सेहत को कोई नुकसान नहीं होने वाला। मौलाना ने सभी धर्मों के अनुयायियों को कोरोना वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न देने की सलाह देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अपील पर सभी लोग टीका लगवायें और कोरोना संक्रमण से अपने आपको सुरक्षित करें।

Similar News